Shubhman Gill ने सुंदर को नजरअंदाज, बुमराह का ग़लत इस्तेमाल किया, नासिर हुसैन ने साधा निशाना

Shubhman Gill: मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन भारत की निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल की रणनीति को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने तीखी आलोचना की है। उन्होंने गिल की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत ने गेंदबाज़ी में गंभीर रणनीतिक गलतियाँ कीं, जिनका फायदा उठाकर इंग्लैंड ने पहली पारी में 544/7 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।

Shubhman Gill ने किया बुमराह का गलत इस्तेमाल

हुसैन ने विशेष रूप से जसप्रीत बुमराह के इस्तेमाल को लेकर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि ब्रायन स्टैथम एंड से अतिरिक्त उछाल मिल रहा था, जहां से इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी शानदार पांच विकेटें लीं। बावजूद इसके, भारत ने अपने सबसे घातक तेज गेंदबाज़ बुमराह को लगातार सर जिमी एंडरसन एंड से गेंदबाज़ी करवाई।

हुसैन ने The Daily Mail में लिखे अपने कॉलम में कहा, “जब यह स्पष्ट था कि ब्रायन स्टैथम एंड से अतिरिक्त उछाल मिल रहा है, तब भी बुमराह को वहां से गेंदबाज़ी नहीं कराना समझ से परे था। यह एक चौंकाने वाला फैसला था।”

Shubhman Gill ने की वॉशिंगटन सुंदर की अनदेखी

गेंदबाज़ी चयन को लेकर हुसैन की दूसरी बड़ी आपत्ति वॉशिंगटन सुंदर के इस्तेमाल को लेकर थी। सुंदर, जो बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किए गए थे, ने आते ही इंग्लैंड के दो महत्वपूर्ण विकेट—ओली पोप और हैरी ब्रूक—जल्दी निकालकर मैच में जान फूंक दी थी। इसके बावजूद, उन्हें बहुत देर से गेंदबाज़ी में लगाया गया।

“जब दूसरे दिन चाय के बाद सूरज निकला और पिच सपाट होने लगी, तब भी सुंदर को 69वें ओवर तक गेंद नहीं सौंपी गई, जब इंग्लैंड 305 रन पर दो विकेट पर था,” हुसैन ने लिखा।

उन्होंने आगे कहा, “यह हैरान करने वाला था। सुंदर आत्मविश्वास से भरे हुए लग रहे थे। लॉर्ड्स में चार विकेट लेने के बाद उन्होंने जिस तरह से जीत की बात की, वह उनकी सोच को दर्शाता है। मैंने इंग्लैंड में किसी स्पिनर को इतनी खूबसूरत ड्रिफ्ट करते नहीं देखा, वह भी हवा के खिलाफ।”

हुसैन का मानना है कि जब तेज़ गेंदबाज़ असफल हो रहे थे, तब सुंदर को एक विकल्प के रूप में पहले आजमाना चाहिए था, खासकर जब वह पुरानी गेंद से भी असर दिखा रहे थे।