तपकर ही सोना बनता है! Deepika Padukone की 8-घंटे की शिफ्ट पर बोलीं फराह खान

Deepika Padukone: बॉलीवुड में इन दिनों काम के घंटों और वर्क-लाइफ बैलेंस को लेकर चर्चा जोरों पर है। हाल ही में, दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट की मांग ने फिल्म इंडस्ट्री में नई बहस छेड़ दी है। इस बीच, मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान का एक बयान सुर्खियों में है, जिसे दीपिका पर कटाक्ष के रूप में देखा जा रहा है।

Deepika Padukone की 8-घंटे की शिफ्ट की मांग

दीपिका पादुकोण, जो हाल ही में मां बनी हैं, ने अपने काम के घंटों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। खबरों के मुताबिक, उन्होंने निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ में काम करने से पहले केवल 8 घंटे की शिफ्ट की शर्त रखी थी। यह शर्त निर्माताओं को मंजूर नहीं हुई, जिसके बाद दीपिका ने प्रोजेक्ट से हटने का फैसला किया। दीपिका के इस कदम को कुछ लोगों ने सराहा, तो कुछ ने इसे अव्यवहारिक बताया। मणिरत्नम, अजय देवगन, और विद्या बालन जैसे सितारों ने दीपिका के इस फैसले का समर्थन किया, जबकि कुछ का मानना है कि बॉलीवुड की तेज रफ्तार में ऐसी शर्तें लागू करना मुश्किल है।

फराह खान का कमेंट

फराह खान ने हाल ही में अपने यूट्यूब व्लॉग में एक्ट्रेस राधिका मदान से मुलाकात की। बातचीत के दौरान राधिका ने अपने शुरुआती करियर और टीवी शो ‘मेरी आशिकी तुमसे ही’ के लिए ऑडिशन का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे वह लंबे समय तक बिना रुके शूटिंग करती थीं, कभी-कभी 48 से 56 घंटे तक। इस पर फराह ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “8 घंटे की शिफ्ट तो नहीं रही होगी, ना? तपकर ही तो सोना बनता है!” फराह का यह बयान दीपिका की 8-घंटे की शिफ्ट की मांग से जोड़कर देखा जा रहा है।

फराह और Deepika Padukone का रिश्ता पुराना और गहरा है। फराह ने ही दीपिका को 2007 में ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में लॉन्च किया था। दोनों ने ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में भी साथ काम किया है। ऐसे में फराह का यह कमेंट उनके रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहा है। कुछ लोग इसे मजाकिया अंदाज में लिया गया तंज मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि यह दीपिका के प्रति उनकी असहमति को दर्शाता है।