हरियाली तीज पर सबसे अलग दिखना चाहती हैं? मेकअप से पहले लगाएं ये नैचुरल फेस पैक

हरियाली तीज का पर्व इस वर्ष 27 जुलाई को पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा। हिंदू धर्म में यह दिन महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। सुहागन स्त्रियां इस दिन व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती से अपने वैवाहिक जीवन में सुख-शांति और पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं।

इस खास मौके पर महिलाएं पारंपरिक वस्त्र पहनती हैं, सोलह श्रृंगार करती हैं और झूला झूलने की परंपरा को निभाती हैं। ऐसे में हर महिला चाहती है कि वह सबसे अलग और खास दिखे। लेकिन केवल मेकअप करने से बात नहीं बनेगी, इसके लिए जरूरी है चेहरे की सही तैयारी।

मेकअप से पहले स्किन को करें प्रेप

फेस मेकअप करने से पहले स्किन की प्री-केयर बहुत जरूरी होती है ताकि मेकअप चेहरे पर अच्छे से टिके और नैचुरल ग्लो नज़र आए। अक्सर महिलाएं टोनर, क्लींजर और स्क्रब का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इस बार आप एक खास होममेड फेस पैक ट्राय कर सकती हैं, जो न सिर्फ स्किन को निखारेगा बल्कि उसे फ्रेश और स्मूद भी बनाएगा। इस फेस पैक को घर पर बनाना बहुत आसान है और इसके लिए जरूरी चीजें भी आपकी रसोई में ही मिल जाएंगी।

घर पर बनाएं जिलेटिन बेस्ड ग्लोइंग फेस पैक

इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको चाहिए

  • 1 चम्मच जिलेटिन पाउडर
  • 1 चम्मच कॉफी पाउडर
  • 2–3 चम्मच दूध

आधा चम्मच चावल का आटा

सभी सामग्रियों को एक कटोरी में डालकर अच्छे से मिला लें। अब इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट के लिए माइक्रोवेव में हल्का गर्म करें ताकि जिलेटिन अच्छे से घुल जाए। जब मिश्रण थोड़ा ठंडा हो जाए तो उसमें चावल का आटा मिलाएं। ध्यान रखें कि यह फेस पैक हल्का गुनगुना होना चाहिए, ताकि स्किन पर लगाने में कोई परेशानी न हो।

फेस पैक लगाने की सही विधि

सबसे पहले अपना चेहरा धोकर हल्के हाथों से सुखा लें। फिर तैयार किया गया फेस पैक चेहरे पर एक समान लेयर में लगाएं। आंखों और होंठों के आसपास के हिस्से को छोड़ दें। इसे लगाने के बाद लगभग 10 मिनट तक सूखने दें। जब यह मास्क पूरी तरह सूख जाए, तो इसे पील ऑफ करें यानी ऊपर से नीचे की ओर उतार लें। बाद में चेहरे को ठंडे पानी से धोकर हल्का मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं ताकि स्किन में नमी बनी रहे। इस फेस पैक को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें, खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है।

फ्लॉलेस मेकअप के लिए अपनाएं ये एक्स्ट्रा टिप्स

मेकअप को और भी बेहतर और लॉन्ग लास्टिंग बनाने के लिए कुछ आसान टिप्स अपनाई जा सकती हैं। जैसे मेकअप करने से पहले चेहरे को बर्फ के पानी में कुछ मिनट डुबोएं। इससे स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है और पोर्स टाइट हो जाते हैं, जिससे मेकअप बेहतर तरीके से सेट होता है। इसके अलावा, चेहरे की हल्की मसाज करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन सुधरे और त्वचा पर प्राकृतिक निखार आए।

हरियाली तीज पर पाएं नेचुरल चमक और कॉन्फिडेंस

हरियाली तीज के मौके पर जहां हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है, वहीं चेहरे की नैचुरल चमक भी उतनी ही जरूरी होती है। अगर आप चाहते हैं कि आपका मेकअप सबसे अलग और परफेक्ट दिखे, तो इस घरेलू फेस पैक को जरूर ट्राय करें। यह न सिर्फ स्किन को क्लीन और ग्लोइंग बनाएगा, बल्कि मेकअप को भी स्मूद और लॉन्ग लास्टिंग बनाने में मदद करेगा। इस बार तीज के दिन तैयार हों एक नई चमक और आत्मविश्वास के साथ।