इटली में आसमान से आई मौत! हाईवे पर अचानक प्लेन हुआ क्रेश, लगी भयानक आग; खौफनाक Video वायरल

Italy Plane Crash Video: इटली से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। यहां एक छोटा विमान अचानक भारी ट्रैफिक वाले हाइवे पर गिर गया और गिरते ही भीषण धमाका हो गया। ये हादसा मंगलवार को उत्तर इटली के ब्रेशिया शहर के पास हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

क्या हुआ हादसे में?
मृतकों में 75 वर्षीय मिलान के वकील और पायलट सर्जियो रवाग्लिया और 60 वर्षीय महिला यात्री एना मारिया डी स्टेफानो का समावेश है। ये दोनों एक Fresia RG अल्ट्रालाइट प्लेन से यात्रा कर रहे थे। वीडियो में साफ दिखता है कि प्लेन बहुत तेजी से नीचे आता है और सीधा हाइवे पर गिरते ही उसमें भयानक आग लग जाती है। धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया और लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे।

VIDEO ने मचाई सनसनी
इस हादसे का वीडियो कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेन गिरते ही एक जोरदार धमाका होता है और पूरा विमान जलकर राख हो जाता है। यह विमान पूरी तरह से कार्बन फायबर से बना हुआ था और इसके पंखों की लंबाई लगभग 30 फीट थी।

बाल-बाल बचे लोग
इस दुर्घटना में दो बाइक सवार घायल हुए, लेकिन उनकी जान बच गई – सौभाग्य से प्लेन किसी कार या भीड़ पर नहीं गिरा, नहीं तो और बड़ी जनहानि हो सकती थी। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचा, लेकिन आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि विमान में सवार लोगों को बचाया नहीं जा सका।

जांच शुरू, एजेंसियां एक्टिव
अब इस प्लेन क्रैश की जांच इटली की नेशनल एजेंसी फॉर फ्लाइट सेफ्टी कर रही है। वहीं ब्रेशिया प्रॉसिक्यूटर्स ऑफिस ने भी आधिकारिक जांच शुरू कर दी है कि आखिर ये हादसा किस कारण हुआ।