Funny Viral Video: सावन का महीना यानी शिवभक्तों के लिए बेहद खास समय। जगह-जगह शिव मंदिरों में हर हर महादेव के जयकारे गूंज रहे हैं। कोई उपवास कर रहा है, तो कोई कांवड़ लाकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इसी बीच एक महिला ने महादेव की पूजा से पहले रील बनाने का प्लान बनाया… और जो हुआ, उसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया।
इस वायरल वीडियो में एक महिला हाथ में पूजा की थाली लेकर शिवलिंग के पास आती है। जैसे ही वह पूजा शुरू करने वाली होती है, वह पहले कैमरा ऑन कर खुद की रील बनाना शुरू कर देती है। वह एक्टिंग करती है, पोज देती है, लेकिन उसी दौरान उसका बैलेंस बिगड़ता है और वह धड़ाम से पीछे गिरकर सीधा नदी में जा गिरती है!
महादेव ने भक्ति का फल तुरंत दे दिया. pic.twitter.com/CNhm6pBlhU
— कुंभकरण (@_kumbhkaran) July 24, 2025
यह नजारा इतना अचानक और मजेदार था कि सोशल मीडिया पर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। यूजर्स ने कहा –
‘महादेव ने पहले ही स्नान करवा दिया।’
‘दिखावे की भक्ति का ये ही नतीजा होता है।’
‘भोलेनाथ को रील्स नहीं, सच्ची श्रद्धा चाहिए।’
सोशल मीडिया पर तूफान
यह वीडियो ‘कुंभकरण’ नाम के एक यूजर ने X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया। देखते ही देखते हजारों लोगों ने इसे देख डाला और मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी।
सबक क्या है?
इस पूरे वीडियो से एक बात साफ होती है भक्ति दिखावे से नहीं, दिल से होनी चाहिए। रील बनाते वक्त नहीं, सच्चे मन से पूजा करनी चाहिए। और सबसे जरूरी – सोशल मीडिया की प्यास में अपनी सुरक्षा मत भूलिए!