Ahemdabad Girl Commit Suicide: आजकल की नई पीढ़ी छोटी-छोटी बातों से परेशान होकर ऐसे फैसले ले रही है, जो पूरे परिवार की जिंदगी बदलकर रख देते हैं। पढ़ाई का तनाव, करियर की चिंता या दिल टूटने का दर्द वजह कुछ भी हो, लेकिन आत्महत्या इसका हल नहीं हो सकता।
सोशल मीडिया पर अब एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छात्रा ने स्कूल की इमारत से छलांग लगा दी।
क्या है वीडियो में?
यह चौंकाने वाला वीडियो अहमदाबाद के एक स्कूल का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 15 साल की दसवीं क्लास की छात्रा स्कूल की चौथी मंजिल पर टहलती हुई दिख रही है। अचानक वह रेलिंग के पास जाती है और बिना किसी झिझक के नीचे छलांग लगा देती है।
अहमदाबाद: छात्रा ने चौथी मंजिल से लगाई छलांग
स्कूल में 10वीं कक्षा की छात्रा ने लगाई छलांग
चौथी मंजिल से कूदने के बाद छात्रा की हुई मौत
सोम ललित स्कूल की छात्रा ने की खुदकुशी#SuicideVideo#Ahmedabad #suicidevideo #studentsucide #sucidenews #sucide #bignews #Breakingnews pic.twitter.com/z04vkdcMXe— Journalist Deepika singh (@Deepikasingh043) July 25, 2025
सोशल मीडिया पर हड़कंप
घटना इतनी अचानक हुई कि कोई उसे रोक भी नहीं पाया। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।यह वीडियो X (पूर्व ट्विटर) पर @Deepikasingh043 अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे हजारों लोगों ने देखा है और बहुत से यूजर्स ने कमेंट कर दुख व्यक्त किया है।
एक यूजर ने लिखा – ‘कितनी परेशान होगी ये बच्ची जो ऐसा कदम उठाया।’
दूसरे ने कहा – ‘प्लीज अपने बच्चों से बात करें, उनकी तकलीफें सुनें।’
जिंदगी अनमोल है
छोटी उम्र में दिमाग पर बहुत दबाव होता है, लेकिन आत्महत्या कोई समाधान नहीं है। जरूरी है कि माता-पिता, शिक्षक और दोस्त समय पर मदद करें, बात करें। जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन हर परेशानी का हल होता है