Leopard Attacks Human Video: जंगली जानवर कब और कहां हमला कर देंगे, इसका कोई भरोसा नहीं। खासकर बाघ, तेंदूए या हाथी जैसे प्राणी जंगल से बाहर निकलकर इंसानी बस्ती तक पहुंच जाते हैं और जानलेवा हमला करते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदूए चलती बाइक पर हमला करने की कोशिश करता है। लेकिन सौभाग्य से तीनों लोग बाल-बाल बच जाते हैं।
कहां की है ये घटना?
ये घटना महाराष्ट्र के बीड जिले के तिरुमला इलाके की है। अंधेरे में एक कार के डॅशकॅम में ये पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक पर तीन लोग बैठे हैं और वे एसव्ही झू पार्क रोड से गुजर रहे हैं। अचानक एक तेंदूआ झाड़ियों से बाहर आता है और सीधे बाइक पर झपटता है।
Narrow Escape for Rider After Leopard Pounces on Moving Bike in Tirupati
Panic gripped in Devotees, a #leopard tried to attack people riding two-wheelers at night on the SV Zoo Park road in #Tirupati , recorded in a #dashcam of a car.
In the video, it could be seen that people… pic.twitter.com/SZpo6hGpId
— Surya Reddy (@jsuryareddy) July 26, 2025
लेकिन हुआ क्या?
तेंदूआ चलती बाइक पर उडी मारने की कोशिश की, लेकिन उसका निशाना चूक गया और वो तुरंत दोबारा झाड़ियों में भाग गया। बाइक सवारों ने बिना रुके तेज रफ्तार से आगे निकल कर अपनी जान बचाई। अगर एक सेकंड की भी देरी होती, तो हादसा भयानक हो सकता था।
लोगों ने क्या कहा?
ये वीडियो @jsuryareddy नाम के एक्स (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में पूरी घटना को डिटेल में बताया गया है। वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं –
‘शेर-चिता नहीं, अब बिबट्ये से भी डरना पड़ेगा।’
‘वन विभाग को अब सख्त कदम उठाने चाहिए।’
‘चलती बाइक पर हमला! सोच भी नहीं सकते थे।