दौड़ती ट्रेन के दरवाजे से लटका रहा चोर, यात्रियों ने लातों की बरसात; फिर… खौफनाक Video वायरल

Thief Beaten By Passenger: आजकल ट्रेनों में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। खासकर लोकल ट्रेनों में मोबाइल छीनने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कोई खिड़की से मोबाइल छीनकर भागता है, तो कोई ट्रेन के दरवाजे पर खड़े यात्री के हाथ से मोबाइल झपट लेता है। इसी तरह का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक चोर ट्रेन में मोबाइल चुराते पकड़ा गया और फिर उसने जो किया वो देख लोग दंग रह गए।

चोर ने ट्रेन के दरवाजे से लटककर बचाई जान
इस वायरल वीडियो में एक युवक धावती ट्रेन के दरवाजे पर लटका हुआ दिखता है। बताया जा रहा है कि उसने एक यात्री का मोबाइल चुराने की कोशिश की थी, लेकिन वह पकड़ा गया। इसके बाद कुछ लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। जान बचाने के लिए वह ट्रेन के दरवाजे से लटक गया और यात्रियों को धमकी देने लगा कि अगर किसी ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो वह उनके पैर खींच लेगा। कुछ ही देर बाद ट्रेन की रफ्तार कम हुई और चोर ने चलती ट्रेन से झाड़ियों में छलांग लगा दी।

यात्रियों ने बेल्ट से पीटा
वीडियो में साफ दिखता है कि लोग चोर को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं। किसी ने अपना बेल्ट निकालकर उसे पीटा, तो किसी ने चीजें फेंककर मारीं। चोर हर वक्त यात्रियों को धमका रहा था कि वो पास ना आएं। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराज़गी जताई। कुछ लोगों ने कहा कि चोरी करना गलत है, लेकिन उसे इतनी बेरहमी से पीटना भी ठीक नहीं था।

एक यूजर ने लिखा, ‘उसे पुलिस को देना चाहिए था। चोरी की सजा कोर्ट तय करता है, आम जनता नहीं।’ एक और ने कहा, ‘ये इंसान हो सकता है मजबूरी में चोरी कर रहा हो। मारपीट करके कोई भी हीरो नहीं बनता।’