American Woman Reveal India Truth: एक अमेरिकी महिला जो पिछले 4 सालों से भारत में रह रही है, उसने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इस महिला का नाम क्रिस्टीन फिशर है और वह दिल्ली में रहती है।
क्रिस्टीन ने कहा, ‘मैं एक विदेशी हूं लेकिन मुझे भारत से बहुत प्यार है। पर मैं ये मानती हूं कि कोई भी देश परफेक्ट नहीं होता। भारत में कई चीजें मुझे बहुत पसंद आईं और कुछ बिल्कुल नहीं। लेकिन जिंदगी का असली मतलब है जहां हो वहां खुश रहना!’
वीडियो में क्रिस्टीन ने शेयर कीं भारत की 11 बातें, जो उसे पसंद और नापसंद आईं:
1. भारत में मेरा परिवार नहीं है और मुझे उनकी बहुत याद आती है।
2. यहां का देसी खाना मुझे बहुत पसंद है।
3. मुझे लगता है कि मैं यहां अल्पसंख्यक जैसी महसूस करती हूं।
4. दिल्ली का प्रदूषण मुझे बिल्कुल पसंद नहीं।
5. भारत बच्चों के लिए बहुत अच्छा देश है।
6. ज्यादातर लोग यहां शाकाहारी हैं जो मुझे अच्छा लगता है।
7. भारत वैचारिक रूप से बहुत आगे है।
8. सड़क पर फैला कचरा देखकर गुस्सा आता है।
9. यहां का खाना हेल्दी और पौष्टिक होता है।
10. लोग बहुत अच्छे से स्वागत करते हैं ये दिल को छूता है।
11. खेती यहां एक मेहनतभरा लेकिन सम्मानजनक काम है।
क्रिस्टीन कहती हैं, ‘मुझे नहीं लगता भारत कोई परिपूर्ण देश है, लेकिन मैंने यहां बहुत अच्छा समय बिताया है। मैंने बहुत अच्छे लोग देखे हैं, कई जगहों की यात्रा की है और शानदार खाना खाया है।’
वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्यार मिल रहा है। लोगों ने कहा, ‘भारत को जिस नजर से तुमने देखा, वो बहुत रियल है।’ दूसरे ने लिखा, ‘हमें खुशी है कि तुम हमारे देश में रहकर पॉजिटिविटी फैला रही हो!’ तीसरे यूजर ने बोला, ‘ भारत परफेक्ट नहीं, लेकिन हम परफेक्ट बनने की कोशिश जरूर करते हैं।’