Sister Protect Her Brother Video: बहन होना सौभाग्य की बात होती है, खासकर जब वो बड़ी बहन हो। वो सिर्फ बहन नहीं, एक दूसरी मां जैसी होती है जो प्यार करती है, डांट से बचाती है और हमेशा साथ देती है।अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जो हर भाई-बहन के दिल को छू जाएगा!
इस वीडियो में एक छोटी सी बहन अपने छोटे भाई के लिए डैड से लड़ जाती है और उसे बचाने के लिए ढाल बनकर खड़ी हो जाती है। बहन ने अपने डैड से कहतीी है, ‘गुस्सा मत करो, मैं उसकी बहन हूं!’ वीडियो में दिखता है कि एक पिता अपने छोटे बेटे को मिट्टी खाने के लिए जोर से डांट रहे हैं। वो कहते हैं, ‘अगर फिर से मिट्टी खाई तो मार पड़ेगी!’ तभी एक छोटी सी बहन दौड़ते हुए आती है और गुस्से में कहती है, ‘इतना क्यों चिल्ला रहे हो? ये मेरा भाई है!’
Wholesome-Kalesh b/w Siblings and Dad (Sister defending his little brother from dad scolding)
pic.twitter.com/XbgoyO7Td1— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 23, 2025
वो अपने डरे हुए भाई को अपनी गोद में छुपा लेती है, उसके गालों को हाथों से ढक देती है, ताकि वो डरे नहीं या रोए नहीं। जब डैड फिर डांटते हैं, तो बहन दो टूक कहती है, उसे मत डांटो, मैं उसकी बहन हूं। वो फिर ऐसा नहीं करेगा, मैं उसे समझा दूंगी!’
पापा बहन को डांटते हैं, कहते हैं, ‘अभी के अभी नखरे बंद कर, मेरी आंखों में आंखें मत डाल।’
इस पर वो नन्हीं सी बच्ची साफ कह देती है, ‘नहीं करूंगी! जा!’ उसके इस जवाब ने वीडियो देखने वालों का दिल जीत लिया। ये प्यारा वीडियो @gharkekalesh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है और अब तक लाखों लोगों के दिलों को छू चुका है।
एक यूजर ने लिखा – ‘कितनी प्यारी बहन है, सच्चा रिश्ता दिखाया है।’
दूसरे ने लिखा – ‘उसे डांट पड़ी इसका दुख नहीं था, लेकिन भाई दुखी हो गया इसका दुख था।’
तीसरे ने कहा – ‘ये वीडियो देख के दिल भर आया।’