IND vs ENG: ओवल टेस्ट में कैसी होगी टीम इंडिया की की Playing 11, ऋषभ पंत हुए टीम से बाहर, किसे मिलेगा मौका?

IND vs ENG:  भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है। चार मुकाबलों के बाद इंग्लैंड को 2-1 की बढ़त जरूर मिली है, लेकिन भारतीय टीम का मनोबल ओवल टेस्ट से पहले कम नहीं हुआ है। 31 जुलाई से शुरू होने वाले केनिंग्टन ओवल टेस्ट को हर हाल में जीतना भारत के लिए बेहद अहम है, मगर इस मुकाबले से पहले टीम को झटके भी लगे हैं। सबसे बड़ा झटका है विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत का बाहर हो जाना। साथ ही गेंदबाजी क्रम में भी कई बदलाव की संभावनाएं नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं ओवल टेस्ट में कैसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन।

IND vs ENG:  ऋषभ पंत के बाहर होने से बदलेगा मिडिल ऑर्डर

सीरीज के सबसे जुझारू खिलाड़ियों में से एक ऋषभ पंत अब अंतिम टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने फ्रैक्चर अंगूठे के साथ बल्लेबाजी करते हुए शानदार पचासा जड़ा था, लेकिन अब डॉक्टरों की सलाह के अनुसार वह करीब छह हफ्तों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। उनकी जगह बीसीसीआई ने एन जगदीशन को टीम में शामिल किया है, लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक विकेटकीपिंग और इंग्लैंड में टेस्ट अनुभव के चलते ध्रुव जुरेल की प्लेइंग 11 में जगह लगभग तय मानी जा रही है।

IND vs ENG:  तेज गेंदबाजी में दिखेगा बदलाव, डेब्यू का इंतजार खत्म?

भारतीय गेंदबाजी आक्रमण मैनचेस्टर टेस्ट में पूरी तरह नाकाम रहा। अंशुल कम्बोज और शार्दुल ठाकुर की असरहीन गेंदबाजी ने टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ा दी है। अब टीम की नजर अर्शदीप सिंह और आकाशदीप की फिटनेस पर है। अगर दोनों फिट होते हैं तो अंशुल कम्बोज और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है।

अगर अर्शदीप सिंह फिट होते हैं, तो उनके टेस्ट डेब्यू की पूरी संभावना है। उनका बाएं हाथ से स्विंग कराना इंग्लैंड की परिस्थितियों में बेहद कारगर साबित हो सकता है।

बुमराह की फिटनेस भी चिंता का विषय

टीम के सबसे अनुभवी और भरोसेमंद गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता अभी भी स्पष्ट नहीं है। शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर दोनों ने ही इस पर असमंजस जताया है। अगर बुमराह फिट होते हैं, तो उनका खेलना तय है, लेकिन अगर नहीं, तो भारतीय पेस अटैक की कमान मोहम्मद सिराज को संभालनी पड़ सकती है।

फिट बुमराह के होने पर गेंदबाजी आक्रमण और भी संतुलित दिखेगा। वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए अंतिम निर्णय मैच की पूर्व संध्या पर ही लिया जा सकता है।

IND vs ENG:  भारत की संभावित Playing 11 (ओवल टेस्ट)

  1. यशस्वी जायसवाल

  2. केएल राहुल

  3. साईं सुदर्शन

  4. शुभमन गिल (कप्तान)

  5. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)

  6. रवींद्र जडेजा

  7. वाशिंगटन सुंदर

  8. शार्दुल ठाकुर

  9. अर्शदीप सिंह / आकाशदीप

  10. जसप्रीत बुमराह

  11. मोहम्मद सिराज