पंचायत चुनाव से पहले नगरीय क्षेत्र विस्तार की तैयारी, मतदाता सूची संशोधन थमेगा

पंचायत चुनाव : प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले शहरों की सीमाएं बढ़ाई जाएंगी। इसी वजह से अभी जो ग्राम पंचायतों की सीमाएं तय करने (परिसीमन) और मतदाता सूची को अपडेट करने का काम चल रहा है, उस पर रोक लगाई जाएगी। सरकार इस पर जल्द ही आदेश जारी करेगी। सरकारी सूत्रों के अनुसार यह आदेश 1 या 2 अगस्त तक आ सकता है। जब तक नगर सीमाएं तय नहीं हो जातीं, तब तक मतदाता सूची में बदलाव और पंचायत सीमाओं के निर्धारण की प्रक्रिया नहीं की जाएगी। इसका मकसद यह है कि सभी बदलाव चुनाव से पहले सही तरीके से हो जाएं।

त्रिस्तरीय चुनाव की तैयारी तेज

पंचायतीराज विभाग ने 21 मई को आदेश जारी किया था कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए नए नगर निकाय बनाने और उनकी सीमाओं को बढ़ाने पर रोक रहेगी। साथ ही, ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत के वार्डों की सीमाओं को तय करने के लिए एक पूरा कार्यक्रम बनाया गया है, जो 18 जुलाई से चल रहा है। इसी तरह, राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 जुलाई को मतदाता सूची को ठीक करने और अपडेट करने के लिए भी एक योजना जारी की है। ये सभी काम पंचायत चुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए किए जा रहे हैं।

पंचायत चुनाव से पहले नगरीय विस्तार प्रस्ताव रुके

97 नए नगर निकाय बनाने और 107 नगर सीमाएं बढ़ाने के प्रस्ताव अभी रुके हुए हैं। इसी कारण नगर विकास विभाग ने पिछले हफ्ते पंचायतीराज विभाग से 21 मई के आदेश को खत्म करने को कहा था। लेकिन सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं दिया है। इसलिए अभी परिसीमन और मतदाता सूची को बदलने का काम जारी है। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा कि पहले नगर क्षेत्र विस्तार के प्रस्तावों पर फैसला होगा। चुनाव से जुड़ी सारी प्रक्रियाएं उसके बाद पूरी की जाएंगी।