Sister Gifts Her Brother Mobile Phone: भाई-बहन का रिश्ता दुनिया में सबसे खास होता है। ये नटखट रिश्ता जहां हर वक्त लड़ाई होती है, वहीं सबसे ज्यादा प्यार और समझदारी भी इसी रिश्ते में होती है। भाई बहन की हर जरूरत समझता है और बहन भाई की हर खुशी का ध्यान रखती है। ऐसा ही एक प्यारा और इमोशनल वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बहन ने अपने छोटे भाई को मोबाइल गिफ्ट किया और जब भाई ने गिफ्ट खोला, तो उसकी आंखें भर आईं।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में एक बहन अपने लाडले भाई भरत को सरप्राइज देने के लिए एक मोबाइल फोन खरीदती है। वो मोबाइल एक गिफ्ट बॉक्स में पैक करके भाई को देती है। भरत पहले तो बॉक्स को हैरानी से देखता हैउसे यकीन ही नहीं होता कि ये सब सच है।
जैसे ही वो बॉक्स खोलता है और मोबाइल देखता है, उसकी आंखों से आंसू झरने लगते हैं। वो आंखें छिपाने के लिए चेहरा ढंक लेता है, लेकिन बहन समझ जाती है कि भाई इमोशनल हो गया है और उसे चिढ़ाना भी नहीं भूलती!
View this post on Instagram
क्यों हुआ भाई इतना भावुक?
शायद ये छोटा भाई अब तक अपनी बहन के लिए कुछ नहीं कर पाया था। या फिर कभी खुद कोई महंगी चीज मांगने की हिम्मत नहीं की थी, लेकिन बहन उसकी हर बात समझती थी और उसकी खुशी के लिए खुद ने चुपचाप मोबाइल खरीद लिया।
लोगों की भावुक प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @indiawithoutpolitics पर शेयर किया गया है और कैप्शन लिखा गया है, ‘बहन ने दिया सरप्राइज गिफ्ट और भाई की आंखें भर आईं!’ वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट्स किए हैं:
‘मुझे उस भाई की भावना समझ आती है, वो इसलिए रो रहा है क्योंकि उसने आज तक बहन के लिए कुछ नहीं किया…’
‘बहनों का दिल बहुत बड़ा होता है!’
‘ये वीडियो देखकर मेरी भी आंखें नम हो गईं…’