जान की बाजी लगाकर किसान ने उफान नदी में लगाई छलांग, खौफनाक बाढ़ से बैल की बचाई जान; Video वायरल

Farmer Jump In Flood To Save Bull: पानी ही पानी… खेतों में, घरों में, गलियों में चारों तरफ सिर्फ बाढ़ का कहर। किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर किसी की आंखें नम हो रही हैं।

क्या है वीडियो में?
एक किसान का बैल बाढ़ के तेज बहाव में बह गया। आसपास के लोग खुद की जान बचाने में लगे थे, लेकिन किसान ने अपने बैल को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी। बिना कुछ सोचे-समझे किसान तेज बहते पानी में कूद पड़ा। पानी का बहाव इतना तेज था कि किसी भी पल उसकी जान जा सकती थी, लेकिन उसने हार नहीं मानी। कई कोशिशों के बाद उसने बैल को बचा लिया और खुद भी सुरक्षित बाहर आ गया।

क्यों है ये वीडियो खास?
बैल किसान का सिर्फ जानवर नहीं होता वो उसका साथी, परिवार का हिस्सा होता है। किसान उसे अपने बच्चों की तरह प्यार करता है। इस वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया कि किसान का दिल कितना बड़ा होता है।

कहां का है ये वीडियो?
ये वीडियो विदर्भ (महाराष्ट्र) का बताया जा रहा है, जहां पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश और बाढ़ के कारण नदियां, नाले उफान पर हैं। इस वीडियो को @ashokdanoda नाम के X (ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया गया है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। लोगों की भावुक प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा, ‘जान से ज्यादा प्यारा बैल… ये होता है सच्चा किसान’
दूसरे ने लिखा, ‘ऐसा निस्वार्थ प्यार और कहीं नहीं दिखता’
तीसरे ने कहा, ‘आज के समय में इंसानों से ज्यादा इंसानियत इन किसानों में है।’