Foundation Applying Tips: आजकल हर लड़की खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का इस्तेमाल करती है। मेकअप से न सिर्फ चेहरे की सुंदरता बढ़ती है, बल्कि आत्मविश्वास भी मिलता है। फाउंडेशन, मेकअप का सबसे अहम हिस्सा माना जाता है।
यह हमारी त्वचा पर एक अच्छा बेस बनाता है और चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाने में मदद करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फाउंडेशन के रोजाना इस्तेमाल से आपकी त्वचा को भारी नुकसान हो सकता है? यहां हम आपको बता रहे हैं उन नुकसानों के बारे में, जिन्हें आपको फाउंडेशन के बार-बार इस्तेमाल से हो सकता है:
1. स्किन पोर्स हो सकते हैं ब्लॉक
फाउंडेशन का रोजाना इस्तेमाल आपकी स्किन के पोर्स को बंद कर सकता है, जिससे एक्ने, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। इससे त्वचा को सांस लेने में दिक्कत होती है और इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ता है।
2. समय से पहले झुर्रियां
फाउंडेशन में मौजूद केमिकल्स त्वचा को ड्राई बना सकते हैं, जिसके कारण त्वचा में समय से पहले झुर्रियां और एजिंग साइन नजर आने लगते हैं। यह त्वचा की नमी को भी खत्म कर देता है, जिससे स्किन डल और थकी हुई लगने लगती है।
3. एलर्जी और रैशेज
हर स्किन टाइप के लिए फाउंडेशन उपयुक्त नहीं होता। अगर आपका स्किन सेंसिटिव है तो रोजाना फाउंडेशन लगाने से एलर्जी, खुजली या रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। खासकर सस्ते फाउंडेशन में मौजूद हानिकारक रसायन इससे त्वचा को और नुकसान पहुंचा सकते हैं।
4. स्किन टोन हो सकती है असमान
फाउंडेशन का लगातार इस्तेमाल त्वचा की रंगत को असमान बना सकता है। इसकी वजह से पिगमेंटेशन की समस्या भी हो सकती है, जिससे आपकी त्वचा की खूबसूरती में कमी आ सकती है।
5. बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा
अगर फाउंडेशन को सही तरीके से साफ न किया जाए, तो उसमें मौजूद केमिकल्स बैक्टीरिया को बढ़ावा दे सकते हैं, जो कि स्किन इन्फेक्शन और जलन का कारण बन सकते हैं।