अनुराग ठाकुर : लोकसभा में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हो रही थी। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्षी सांसदों में से किसी ने भी नहीं बताया कि इस हमले में लोगों से उनका धर्म पूछा गया और उन्हें मार दिया गया। उन्होंने पूछा कि विपक्ष को ऐसा क्यों नहीं कहना चाहिए था। जब रक्षा मंत्री सेना की बातें कर रहे थे, तब विपक्ष ने तालियां भी नहीं बजाईं।
रहीम खान एयरबेस की बैलगाड़ी भी नहीं बची
अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारतीय सेना ने रहीम खान एयरबेस पर इतना जोरदार हमला किया कि वहां कुछ भी काम का नहीं बचा। उन्होंने कहा कि सेना वहां हमला करती है जहां ज्यादा असर होता है। उन्होंने राहुल गांधी से कहा कि अगर उन पर भरोसा नहीं तो पाकिस्तान से पूछो। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सेना और देश के खिलाफ है, और राहुल गांधी को सेना से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने रक्षा बजट बढ़ाया और सेना को नई चीजें दीं। प्रधानमंत्री मोदी को देश का सबसे लोकप्रिय नेता बताया।
आईएनसी पर इस्लामाबाद का प्रभाव
ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस को मोदी जी और देश दोनों से दिक्कत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब इस्लामाबाद नेशनल कांग्रेस बन गई है। कांग्रेस का तरीका सिर्फ बातें करने का था, असली कार्रवाई नहीं। राहुल गांधी को सिर्फ यह जानना था कि पाकिस्तान ने कितने भारतीय विमान गिराए, और ये जानकारी किसके साथ साझा करना चाहते थे। ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेना ने अच्छा काम किया। बाद में मोदी जी आदमपुर एयरबेस गए और सेना का मनोबल बढ़ाया।