उद्यान विभाग आधुनिक मशीनों एवं उपकरणों से हुआ लेस

वृक्षारोपण एवं उद्यान संधारण कार्यों को मिलेगी नई गति

इंदौर, दिनांक 29 जुलाई 2025। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम इंदौर के उद्यान विभाग द्वारा शहर के विभिन्न उद्यानों के संधारण कार्य को अधिक सुचारु, प्रभावी एवं आधुनिक बनाने के उद्देश्य से आवश्यक उपकरणों, मशीनरी एवं सामग्री का वितरण किया गया। इस पहल के तहत वृक्षों की छंटाई, घास कटाई, पौध संरक्षण तथा वृक्षारोपण कार्यों के लिए उपयोगी पोलशा मशीनें, लॉनमोर (घास कटाई मशीन), ब्रश कटर, कीटनाशक दवाएं, गमले, नर्सरी सामग्री एवं अन्य आवश्यक टूल्स संबंधित सामग्री वितरित की गई।

इस वितरण कार्यक्रम का आयोजन जनकार्य एवं उद्यान प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर के करकमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर श्री राठौर ने कहा कि “हरियाली ही शहर की जीवनदायिनी शक्ति है। शहर को स्वच्छ, सुंदर और हराभरा बनाए रखने के लिए निगम प्रतिबद्ध है। आधुनिक उपकरणों के उपयोग से कर्मचारियों का कार्य अधिक कुशलतापूर्वक एवं समयबद्ध रूप से संपन्न होगा।”

विशेष रूप से पोलशा मशीनों का वितरण किया गया जो मोटर संचालित हैं तथा जिनका उपयोग वृक्षों की ऊँचाई तक की डगालों की छंटाई हेतु किया जाता है। इन मशीनों से मैकेनिकल तरीके से कम समय में सुरक्षित एवं सटीक छंटाई संभव हो सकेगी। इसके अलावा लॉनमोर और ब्रश कटर जैसी मशीनों से शहर के उद्यानों की घास कटाई एवं संधारण के कार्यों को अधिक बेहतर बनाया जा सकेगा।

इस दौरान शहर के सभी उद्यान पर्यवेक्षकों (Garden Supervisors) को इन आधुनिक मशीनों का वितरण किया गया, जिससे वे अपने-अपने क्षेत्र के उद्यानों में इनका उपयोग कर सकें।

इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, उद्यान अधिकारी श्री नागेंद्र सिंह भदौरिया सहित उद्यान विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।