Photos: जाह्नवी कपूर ने शाही अंदाज में रैंप पर बिखेरा जलवा, ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देख हर कोई हुआ दीवाना

Janhvi Kapoor Look: बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन जाह्नवी कपूर एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में हैं। पार्टी हो या कैजुअल आउटिंग, जाह्नवी हर मौके के लिए ऐसा आउटफिट चुनती हैं जो फैशन लवर्स को इंस्पायर कर दे। हाल ही में वह इंडिया कॉउचर वीक 2025 में रैंपवॉक करती नजर आईं, जहां उनका शाही लुक देखकर हर कोई दंग रह गया। जैसे ही जाह्नवी रैंप पर उतरीं, पूरा हॉल तालियों की गूंज से भर गया।

इस खास मौके पर जाह्नवी ने फेमस डिजाइनर जयंती रेड्डी के लिए शोस्टॉपर बनकर वॉक किया। उन्होंने जो लहंगा पहना था, उसमें ग्लैमर और ग्रेस दोनों ही झलक रहा था। उनका ये लुक इतना खूबसूरत था कि सोशल मीडिया पर तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

जाह्नवी ने पेस्टल टोन का लहंगा पहना था जिसमें हल्का गुलाबी रंग की स्कर्ट थी। इस स्कर्ट पर बहुत ही बारीकी से धागों और सीक्वेंस से कढ़ाई की गई थी। मरमेड शेप में बनी ये स्कर्ट उनकी टोन्ड फिगर को और भी खूबसूरती से उभार रही थी। लहंगे के साथ उन्होंने स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना था, जिसमें स्कैलप डिजाइन के किनारे थे। इन पर भी खूबसूरत कढ़ाई की गई थी, जो उनके लहंगे से पूरी तरह मेल खा रही थी।

इस पूरे लुक की सबसे खास बात थी मोतियों से सजी हुई स्लीव्स, जो उनके लुक में रॉयल टच जोड़ रही थीं। जाह्नवी ने इस खूबसूरत आउटफिट को हल्के नेट वाले दुपट्टे के साथ पूरा किया, जिस पर सीक्वेंस से हल्की कढ़ाई की गई थी।

अपने रैंप लुक को और शानदार बनाने के लिए उन्होंने फ्लोरल डिजाइन वाला चोकर और मैचिंग इयररिंग्स पहने। खुले बालों और कॉन्फिडेंट वॉक के साथ जाह्नवी एक परफेक्ट शोस्टॉपर लग रही थीं। फैशन लवर्स उनके इस लुक को सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं।