Photos: 70 करोड़ रुपये के बंगले की मालकिन हैं Raveena Tandon, किसी सपनों के महल जैसा के आलिशन घर

Raveena Tandon House: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा रवीना टंडन न सिर्फ अपनी एक्टिंग के लिए बल्कि अपने शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. रवीना का समंदर किनारे बना बंगला ‘नीलाया’ सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है. ये घर मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है और भागदौड़ भरी जिंदगी के बीच एक सुकून भरा कोना है.

रवीना इस बंगले में अपने पति अनिल थडानी, दो बच्चों राशा और रणबीर और ससुराल वालों के साथ रहती हैं. ‘नीलाया’ का मतलब होता है ‘नीला घर’ और इसकी कीमत लगभग 70 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इस घर का इंटीरियर मोरक्कन, फ्रेंच, यूरोपीयन और साउथ इंडियन डिजाइन का शानदार मेल है.

Raveena Tandon House
Raveena Tandon House

घर के प्रवेश द्वार से ही इसकी खूबसूरती झलकने लगती है. यहां पर भगवान शिव, पार्वती, गणेश और नंदी की प्राचीन मूर्तियां लगी हुई हैं. खास बात ये है कि नंदी की मूर्ति 50 साल पुरानी है और इसे दक्षिण भारत के एक मंदिर नगर से लाया गया था. इस आलीशान घर में आर्ट का भी खास ध्यान रखा गया है. नामी कलाकार परेश मैती और थोट्टावैकुंठम की पेंटिंग्स दीवारों पर लगी हैं. लिविंग रूम में संगमरमर का फर्श और लाल ईंटों की दीवारें हैं, जो इसे मॉडर्न और रस्टिक लुक देती हैं.

Raveena Tandon House
Raveena Tandon House

बैठक में ग्रे और ब्लैक सोफे, बड़े कांच के दरवाजे, ट्रांसपेरेंट पर्दे, ग्रीन कालीन और गोल्डन लैंप इसे और भी खास बनाते हैं. घर में एक शानदार मार्बल बार काउंटर और डार्क कलर के स्टूल भी हैं जो रिच वाइब देते हैं. डाइनिंग एरिया में 3D लकड़ी के पैनल्स और हरे रंग की दीवारें हैं, जो इसे अलग लुक देती हैं. रवीना का बेडरूम जेड ग्रीन थीम में है, जिसमें लकड़ी के डिजाइन वाली दीवारें, विंटेज वैनिटी टेबल, मेकअप लाइट्स और फेंगशुई पौधे हैं.

Raveena Tandon House
Raveena Tandon House

रवीना ने खुद बताया कि उन्होंने इस घर को किसी एक स्टाइल में सीमित नहीं रखा. उन्हें केरल का ट्रेडिशनल डिजाइन भी पसंद है और मोरक्को की भव्यता भी. आर्किटेक्ट साकेत सेठी और डिजाइनर शबनम गुप्ता ने उनके इस ड्रीम होम को सच कर दिखाया. रवीना कहती हैं, ‘हमें बताया गया कि हमारे घर की वाइब्स बहुत पॉजिटिव हैं और यही सबसे जरूरी है.’