Nag Panchami 2025: नागपंचमी पर जहां एक ओर श्रद्धा और भक्ति का माहौल होता है, वहीं सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी हंसी भी छूटेगी और हैरानी भी होगी।
दरअसल, नागपंचमी के दिन एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ युवक जिंदा सांप का बर्थडे सेलिब्रेट करते दिख रहे हैं! जी हां, आपने सही पढ़ा ‘नाग’ का जन्मदिन। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक असली सांप फन उठाकर बैठा है और उसके चारों तरफ कुछ युवक तालियां बजा-बजाकर ‘हैप्पी बर्थडे टू यू नाग’ गा रहे हैं।
View this post on Instagram
वीडियो में क्या है खास?
करीब 5-6 युवक सांप के बेहद नजदीक खड़े होकर जन्मदिन का गीत गा रहे हैं, साथ ही मजाक में कह रहे हैं, ‘भाई का बर्थडे है, पार्टी दो नागोबा!’। इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही, लेकिन इसके साथ-साथ सांप के इतने करीब जाकर स्टंट करने को लेकर चिंता भी जताई जा रही है।
नागपंचमी पर शूट हुआ वीडियो
वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी पक्के तौर पर नहीं मिली है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह नागपंचमी के दिन का ही वीडियो है। इंस्टाग्राम पर @maharashtra_remix_reel नाम के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है और कुछ ही घंटों में इसे हजारों लोग देख चुके हैं।
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
जहां कुछ लोग इस वीडियो को देखकर हंस रहे हैं और इसे ‘इंडियन जुगाड़ एंटरटेनमेंट’ बता रहे हैं, वहीं कई लोग सख्त नाराजगी भी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सांप खिलौना नहीं है, जान जोखिम में डालना सही नहीं।’ दूसरे ने लिखा, ‘मस्ती ठीक है, पर यह मस्करी जानलेवा हो सकती है।’
नागपंचमी पर सांप की पूजा क्यों की जाती है?
हिंदू धर्म में नागों को देवता माना गया है। नागपंचमी के दिन लोग नाग देवता और भगवान शिव की पूजा करते हैं। मान्यता है कि नागों की पूजा करने से संकटों से मुक्ति मिलती है और परिवार की रक्षा होती है।