Elephant Hugs Couple Video: इंटरनेट पर एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नन्हा हाथी अचानक एक कपल को इतनी क्यूट झप्पी देता है कि सबकी हंसी छूट जाती है। इस वीडियो को देखकर हर कोई कह रहा है ‘इतना भारी होकर भी इतना प्यारा कैसे हो सकता है?’
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पार्क में एक कपल शांत बैठा है। तभी अचानक पीछे से एक हाथी का बच्चा धीरे-धीरे आता है और मजेदार अंदाज में खुद को उनके पीछे छुपा लेता है। जैसे ही वो कपल उसकी तरफ मुड़कर देखता है, हाथी अपनी सूंड उनके चारों ओर लपेट देता है और फिर क्या – अपनी दोनों भारी-भरकम टांगों से उन्हें जोरदार ‘झप्पी’ दे देता है।
baby elephants think humans are so cute and want to hug us 🤣🤣 pic.twitter.com/QcDrHy0EV0
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) July 26, 2025
कपल की हंसी नहीं रुकती
हाथी का बच्चा भले ही छोटा हो, लेकिन उसका वज़न किसी इंसान से कई गुना ज्यादा होता है। कपल में से लड़का जैसे-तैसे बैलेंस बनाने की कोशिश करता है, मगर हाथी की झप्पी में उलझकर परेशान भी दिखता है। इसके बावजूद दोनों की मुस्कान और हाथी की मासूम हरकतें वीडियो को बेहद प्यारा बना देती हैं।
वीडियो पर क्या बोले लोग?
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हाथी को नहीं पता कि वो कितना भारी है, लेकिन उसका दिल बच्चों जैसा है।’ एक और यूजर ने मजे लेते हुए कहा, ‘काश मुझे भी ऐसी झप्पी कोई दे, भले ही मेरी हड्डियां चटक जाएं।’