Mother Save Child From Accident: मां का प्यार दुनिया में सबसे बड़ा होता है, ये बात एक बार फिर एक वायरल वीडियो ने साबित कर दी है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। लेकिन इस वीडियो का सबसे भावुक पल तब आता है जब एक मां खुद की परवाह किए बिना अपने बच्चे की जान बचा लेती है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बाइक की पिछली सीट पर अपने छोटे बच्चे को गोद में लेकर बैठी है। बाइक सड़क पर आराम से चल रही होती है, तभी सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक आता है और सीधे बाइक को टक्कर मारता है। टक्कर इतनी जोरदार होती है कि महिला और बच्चा दोनों सड़क पर गिर जाते हैं।
View this post on Instagram
बस एक सेकंड में मां ने कर दिया चमत्कार!
ट्रक का पिछला पहिया बच्चे की तरफ बढ़ता है और सबको लगता है कि अब कुछ भी नहीं बचा सकता… लेकिन तभी मां बिजली की तरह हरकत करती है और अपने बच्चे को पीछे खींच लेती है। अगले ही पल ट्रक का पहिया उस जगह से गुजर जाता है, जहां बच्चा था।
माँ ने एक पल में बचा ली जिंदगी
यह वीडियो @shubham_creator_07_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक 40 लाख (4 मिलियन) से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है: ‘मां तो मां होती है’
लोगों के रिएक्शन
वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी भावुक हो गए। एक यूजर ने लिखा, ‘मां का दिल भगवान से भी बड़ा होता है।’ दूसरे ने कहा, ‘ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता, इसलिए उसने मां बनाई।’ एक और यूजर ने कमेंट किया, ‘सिर्फ एक सेकंड का फर्क था, और मां ने बच्चे की जिंदगी लौटा दी।’