बरसात और मासूम चेहरा…तेज बारिश में बर्तन साफ करती दिखी 7 साल की बच्ची, Video हुआ वायरल

Small Girl Washing Vessels: बचपन को देवता का तोहफा कहा जाता है, लेकिन कुछ बच्चों के हिस्से में ये तोहफा खेल-कूद की जगह जिम्मेदारियों के बोझ के साथ आता है। ऐसी ही एक मासूम बच्ची का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर दिल को छू लेने वाली भावनाएं जगा रहा है।

बारिश में भीगती ये नन्ही सी बच्ची…
वीडियो में एक छोटी सी बच्ची नजर आ रही है, जो जोरदार बारिश में भीगते हुए भी बर्तन धो रही है। उसके पीछे प्लास्टिक की एक छोटी सी झोपड़ी दिख रही है, जो शायद उसका घर है। इस उम्र में जहां बच्चे खिलौनों से खेलते हैं और बारिश में मस्ती करते हैं, वहीं ये नन्ही बच्ची बिना किसी शिकायत के अपने घर का काम कर रही है।

वीडियो ने छू लिया लाखों दिल
इस भावुक कर देने वाले वीडियो को इंस्टाग्राम पर @kiran_kharade.15 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इस वीडियो को 3.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वीडियो के साथ लिखा गया है, ‘जो कुछ भी मिल रहा है, उसमें खुश रहना सीखो… क्योंकि जो तुम्हारे पास है, वो किसी और का सपना हो सकता है।’

लोगों की भावुक प्रतिक्रियाएं
वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा , ‘ये सच है, जीवन की असल तस्वीर यही है।’ दूसरे ने लिखा, ‘इस उम्र में जहां मां की गोद होनी चाहिए, वहां ये बच्ची बर्तन धो रही है… सलाम है इसके हौसले को।’

हकीकत का आईना दिखाता वीडियो
ये वीडियो केवल एक बच्चे की कहानी नहीं है, ये उस समाज की सच्चाई है जहां गरीबी बचपन से ही बच्चों को बड़ा बना देती है। और यही वजह है कि ये क्लिप लोगों को भावुक कर रही है – क्योंकि कहीं न कहीं ये हमें अपनी जिंदगी की कद्र करना सिखा रही है।