रतलाम के सैलाना के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (मॉडल स्कूल) के छात्र हॉस्टल में व्याप्त समस्याओं से परेशान होकर रतलाम के लिए पैदल निकल पड़े। मंगलवार को मॉडल स्कूल के छात्र लगभग 11 किलोमीटर दूर डेलनपुर गांव तक पहुंच गए।
वहीं रास्ते में कलेक्टर राजेश बाथम और जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने उनसे मुलाकात की। सभी छात्रो ने रतलाम कलेक्टर को बताया कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित सुविंधाएं नहीं मिल रही है। साथ ही स्कूल में भोजन की गुणवत्ता भी खराब है। जिसे लेकर कलेक्टर ने छात्रों को आश्वासन दिया है। वहीं अधिकारियों ने छात्रों की सम्सयाएं सुनने के बाद बस की व्यवस्था कर उन्हें वापस सैलाना भेजा।
गौरतलब है कि सैलाना के एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्र यूनिफॉर्म और बाथरूम को लेकर परेशान थे। उनका कहना है कि स्कूल में खाने की क्वालिटी भी खराब है, साथ ही बाथरूम में पानी टपकता है। जिसे लेकर छात्र कलेक्टर को अवगत कराने के लिए जिद पर अड़ गए और सैलाना से रतलाम के लिए पैदल निकल पड़े। जब कलेकक्टर को पता चला कि बच्चे पैदल आ रहे है तो वे भी रास्ते में पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी।
इससे पहले स्कूल प्रशासन और सैलाना एसडीएम मनीष जैन समेत अन्य अधिकारियो ने भी छात्रों को समझाने का प्रयास किया था, लेकिन वे कलेक्टर से मिलने के लिए अड़े रहे।
वहीं रतलाम कलेक्टर ने इस मामले में कहा कि छात्रों को पैदल चलकर नहीं आना था। हमने ट्राइबल के अधिकारी नियुक्त कर रखे है, उन्हें समस्यां बतानी थी। हम एक कमेटी बना देंगे, जो भी समस्या है, उनका हल स्थानीय स्तर पर करेंगे। साथ ही जो काम भोपाल लेवल के होंगे उन्हें वहां कराएंगे।