एके शर्मा : बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए बिजली कर्मचारियों के अवकाश पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी गई है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंधक निदेशक ने इसका आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि बारिश के समय बिजली व्यवस्था को ठीक से चलाने के लिए 30 सितंबर तक किसी कर्मचारी को छुट्टी नहीं दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि बरसात के कारण बिजली में फॉल्ट ज्यादा होते हैं, इसलिए इस समय सभी कर्मचारी काम पर रहेंगे ताकि बिजली आपूर्ति में कोई दिक्कत न आए। यह फैसला बिजली सेवा को बेहतर बनाने के लिए लिया गया है।
अखिलेश के बिजली सवाल पर मंत्री का करारा जवाब
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिजली व्यवस्था पर सवाल उठाए थे, जिस पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जवाब दिया है। मंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस और समाजवादी पार्टी बिजली को लेकर चिंतित हैं। लेकिन जब ये पार्टियां लंबे समय तक सरकार में थीं, तब उन्होंने बिजली की हालत सुधारने की कोशिश नहीं की। अगर तब वे बिजली के बारे में थोड़ा भी ध्यान देते, तो भाजपा को आज देश और प्रदेश की इतनी खराब बिजली व्यवस्था विरासत में नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि अब ये पार्टियां केवल आरोप लगा रही हैं, लेकिन असल जिम्मेदारी उनकी है।
फेक वीडियो पर मंत्री का जवाब
उन्होंने कहा कि कुछ फेक वीडियो दिखाकर बिजली व्यवस्था की गलत तस्वीर पेश की जा रही है। बलिया, मथुरा और सुल्तानपुर के वीडियो फेक पाए गए हैं। मंत्री ने बताया कि अपने समय में बिजली सुधार के लिए कई काम किए गए हैं। पिछले तीन साल में 1.59 लाख किलोमीटर पुराने खराब तार बदले गए हैं। साथ ही 29 लाख नए बिजली खंभे लगाए गए हैं। इसके अलावा बिजली व्यवस्था से जुड़ी हर चीज को बेहतर बनाया गया है ताकि बिजली आपूर्ति में सुधार हो सके और लोगों को सही सेवा मिल सके।