अनवर कादरी जम्मू से गिरफ्तार! जल्द ही पुलिस करेगी बड़ा खुलासा

इंदौर में लव जिहाद के मास्टरमाइंट कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की बेटी आयशा को  इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि अनवर कादरी दिल्ली में रहकर पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन पुलिस ने कादरी की बेटी को गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रो के अनुसार पार्षद अनवर कादरी दिल्ली में अपनी बेटी के साथ थे और फर्जी सिमों के जरिए परिवार से संपर्क में थे। अनवर कादरी की गिरफ्तारी को लेकर इंदौर पुलिस ने बीस हजार का इनाम भी घोषित किया था। लेकिन वह एक महीने से फरार थे।

साथ थी अनवर कादरी पर केस दर्ज होने के बाद उसके परिवार के सदस्य भी घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। वहीं इंदौर पुलिस अनवर की तलाश में दिल्ली गई थी। जहां अनवर की बेटी आयशा को गिरफ्तार किया गया। जहां उसे कोर्ट में पेश किया गया है।

कोर्ट ने 3 अगस्त तक उसका रिमांड दिया है। इंदौर पुलिस ने आयशा से अनवर कादरी के बारे में पूछताछ की। गौरतलब है कि लव जिहाद में फंडिंग करने के आरोपी अनवर कादरी को जम्मू में होने की आशंका जताई जा रही है। जल्द ही पुलिस अनवर कादरी को लेकर बड़ा खुलासा करेंगी।

बता दें कि इंदौर के कई थानों में अनवर कादरी के खिलाफ 18 आपराधिक मामले दर्ज है। पार्षद अनवर कादरी के खिलाफ लव जिहाद में फंडिग करने का आरोप है। कादरी ने हिंदू लड़कियो को प्रेम जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन करने के लिए दो युवको साहिल शेख और अल्ताफ शेख को 3 लाख रूपए दिये थे।