तेज प्रताप : तेज प्रताप यादव क्या सोचते हैं और क्या बोलने के पीछे क्या मंशा है- समझना सभी के वश की बात नहीं। कई बार यह दिखा चुके हैं वह। पिछले दिनों नई पार्टी की हवा फैलाने के बाद वह मीडिया को बुलाकर खुद नहीं आए। हसनपुर की जनता को अपने साथ बता महुआ सीट पर घूमने पहुंच गए। इसी सीट पर चुनाव की मंशा भी जाहिर कर दी। जब 25 मई को राष्ट्रीय जनता दल और अपने परिवार के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को दल-परिवार से बाहर किया था तो उन्होंने पांच जयचंदों को अपने खिलाफ साजिश का सूत्रधार बताया था।
छोटे भाई तेजस्वी यादव को भी इनसे होशियार किया था, हालांकि नाम नहीं बताया था। सभी ने अपने-अपने हिसाब से नाम विचारे थे, लेकिन अब तेज प्रताप यादव ने ‘राजद के एक जयचंद’ का नाम खोला है। इसके साथ ही उनके बाकी बयान भी वायरल हैं, जिनमें वह पार्टी दफ्तर का राजफाश कर रहे हैं। क्या अब भी अंदाजा लगाना संभव है कि तेज प्रताप यादव क्या करेंगे आगे? थोड़ा समझते हैं।
तेज प्रताप ने किया ‘जयचंद’ का खुलासा, बोले- एक नाम और आना बाकी
25 मई 2025 को राजद और लालू परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा कि पार्टी में 4-5 लोग ‘जयचंद’ हैं, जिन्होंने उन्हें बाहर करवाया। उन्होंने सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव को भी आगाह किया कि ऐसे लोगों से सतर्क रहें। अब तेज प्रताप ने मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र को ‘पार्टी का जयचंद’ कहा है और सवाल उठाया है कि क्या पार्टी उन पर भी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि संविधान का पालन केवल भाषणों में नहीं, व्यवहार में दिखना चाहिए। तेज प्रताप अब भी उन लोगों के नाम नहीं बता रहे हैं जिन्हें वो ‘जयचंद’ मानते हैं।
मनेर से राजद विधायक भाई वीरेंद्र सुर्खियों में
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अंतिम मानसून सत्र में राजद विधायक भाई वीरेंद्र चर्चा में आ गए। उन्होंने विधानमंडल परिसर में एक नेता की गाड़ी देखकर अपशब्द कहे और बाद में आरोप लगाया कि बीजेपी नेता उन्हें कुचलने आ रहा था। अब एक ऑडियो वायरल है जिसमें वह पंचायत सचिव को धमका रहे हैं। सचिव ने उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में केस किया है। तेज प्रताप यादव ने सवाल उठाया है कि क्या पार्टी अब भाई वीरेंद्र पर कार्रवाई करेगी।
राजद में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल, तेज प्रताप ने लगाए गंभीर आरोप
राजद से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव लगातार बयान दे रहे हैं। कभी वह लालू प्रसाद के प्रति सम्मान जताते हैं और तेजस्वी को सतर्क रहने की सलाह देते हैं, तो कभी इशारों में तेजस्वी को ही अपने हालात के लिए जिम्मेदार ठहराते हैं। कभी खुद को तेजस्वी का साथ देने वाला बताते हैं। अब उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राजद दफ्तर में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं और वहां छेड़खानी की घटनाएं होती हैं।