भोली भाली ‘गंगा’ का विवादों से गहरा नाता, दाऊद संग जुड़ा नाम तो करियर हुआ ठप 

हिंदी सिनेमा की मशहुर अदाकारा मंदाकिनी का आज 62 वां जन्मदिन है। नीली आंखो वाली मंदाकिनी ने साल 1985 में आई सुपरहिट फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ में गंगा के किरदार ने रातोंरात किस्मत चमका दी थी।

30 जुलाई 1963 में यूपी के मेरठ में जन्मी मंदाकिनी का असली नाम कम ही लोग जानते है। उनका असली नाम यास्मीन जोसेफ है। इन्होंने मात्र 22 साल की उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख दिया था। फिल्म मेकर और एक्टर राज कपूर ने उन्हे स्क्रीन नेम ‘मंदाकिनी’ दिया। एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत सन् 1985 में आई बंगाली फिल्म ‘अतारेर भालोबाशा’ से हुई थी। इसी के साथ उन्होंने हिंदी सिनेमा में फिल्म ‘मेरा साथी’ से डेब्यू किया।

लेकिन उन्हें एक दमदार पहचान राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मिली थी। इस फिल्म में एक्ट्रेस के इंटीमेट सीन के वजह से फिल्म काफी विवादों मे रही। ये फिल्म प्रसंशा के साथ-साथ विवादों मे घिरी रही। इस फिल्म के लिए मंदाकिनी को फिल्मफेयर अवॉर्डस में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन भी मिला।

राम तेरी गंगा मैली की सक्सेस ने एक्ट्रेस को रातोंरात स्टार बना दिया था। लेकिन मंदाकिनी का करियर तब ठप हो गया, जब उनका नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ा। साल 1994 में दुबई के शारजाह में क्रिकेट मैच देखते हुए दाऊद इब्राहिम के साथ एक्ट्रेस की तस्वीरें वायरल हुई थी। इन तस्वीरें ने मीडिया में तहलका मचा दिया था।

ऐसी अफवाहें उड़ने लगी थी कि मंदाकिनी और दाऊद इब्राहिम के बीच प्रेम संबंध थे। साथ ही ये भी अफवाहें फैलने लगी थी, कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने मंदाकिनी को फिल्मों में काम दिलवाने के लिए मदद की थी। दाऊद का नाम जुड़ने से एक्ट्रेस के करियर पर बुरा असर पड़ा। फिल्ममेकर्स ने उन्हें कास्ट करने से मना कर दिया था और धीरे-धीरे उनका करियर ठप हो गया।