सीएम योगी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 से पहले यूपी के त्योहारों पर चीन के सामान ज्यादा बिकते थे। अब ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) के उत्पाद ज्यादा बिक रहे हैं। पहले भी ओडीओपी थे, लेकिन पिछली सरकारें परिवारवाद में उलझी थीं और एमएसएमई उद्योगों को खत्म करने में लगी थीं। अब सरकार युवाओं को व्यवसायी बनने में मदद कर रही है। ये बातें उन्होंने लखनऊ में युवा कॉन्क्लेव में कही।
योजना अब युवाओं को नौकरी देने का जरिया: मुख्यमंत्री
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अब युवाओं को नौकरी लेने की जगह देने का तरीका बन गई है। सरकार ब्याज और गारंटी देती है और 10% मार्जिन मनी भी मदद करती है। अब तक 68,000 युवाओं को 2,751 करोड़ रुपये दिए गए हैं। यूपी में लाखों युवा अलग-अलग क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
सीएम ने बताया- विश्वविद्यालयों में योजना जानकारी के लिए एमओयू जरूरी
उन्होंने कहा कि आज विश्वविद्यालय ऐसे हैं जैसे अलग-थलग टापू, जहाँ छात्रों को राज्य और केंद्र की योजनाओं के बारे में जानकारी नहीं मिलती। वहां से निकला युवा भ्रमित होकर बिना पूरी जानकारी के लोन ले लेता है, जिससे वह कर्ज के बोझ तले दब जाता है। जिनके पास जानकारी होती है, उनके पास पैसे नहीं होते। ऐसी सारी समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री युवा योजना है। इसलिए विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू किए गए हैं ताकि छात्रों को योजनाओं का फायदा मिल सके।
सीएम योगी ने लॉन्च किया दो दिवसीय युवा कॉन्क्लेव और एक्सपो
सीएम योगी ने युवा कॉन्क्लेव और एक्सपो 2025 का शुभारंभ किया। यह दो दिन का कार्यक्रम लाखों युवाओं के लिए नए व्यवसाय शुरू करने का मौका देगा। इसमें फ्रेंचाइजी, बैंक, उद्योग, नीति निर्माता, ट्रेनर और निवेशक एक साथ होंगे। अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने कहा कि सीएम युवा उद्यमी अभियान रोजगार से जोड़ने का प्रयास है। यह अभियान एक साल पहले शुरू हुआ था और इसे बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है। आज 150 नए आइडिया पेश किए जा रहे हैं।