हिन्दू धर्म में अक्षय तृतीया का काफी ज्यादा महत्त्व माना गया है। ये त्यौहार काफी शुभ होता है। ये त्यौहार वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन लोग खूब सारा सोना खरीदते है। सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। साथ ही कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके मुताबिक, साल का सबसे पहला विशिष्ट मुहूर्त लक्ष्मी को समर्पित होता है। इसे ही अक्षय तृतीया कहते हैं। इस वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व 22 अप्रैल शनिवार के दिन पड़ रहा है।
हिंदू कैलेंडर के द्धारा हर वर्ष अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख शुक्ल की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष 22 अप्रैल को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से तृतीया तिथि का आगाज होगा और 23 अप्रैल सुबह 07 बजकर 47 मिनट तक ये दिन मान्य रहेगा। आपको बता दें कि इस वर्ष अक्षय तृतीया की तिथि लगभग 24 घंटे कर रहेगी। यानी कि अक्षय तृतीया के दिन बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य या खरीदारी की जा सकती है। अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इसी के साथ ही अक्षय तृतीया के दिन धन प्राप्ति के उपाय करना जातक को तेजी से अमीर बनाता है।
Also Read – छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, इतने दिनों तक स्कूलों में रहेगा अवकाश, छुट्टियों का हुआ ऐलान
धान बनाएगा धनवान
अगर आप अक्षय तृतीया पर किसी महंगी वास्तु को खरीदने में खुद को अक्षम मान रहे हैं तो अपने कष्टों और आलस्य को दूर करने और माता लक्ष्मी की कृपा को पाने के लिए इस पावन पर्व पर अपने घर में एक मुट्टी जौ खरीदकर लाएं और उसे भगवान श्री हरि विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी के पावन चरणों में अर्पित करें। पूजा के दूसरे दिन इसी जौ को एक लाल रंग के वस्त्र में लपेट कर अपने धन स्थल पर घर की तिजोरी में रखें। इस उपाय से पूरे वर्ष आप पर देवी लक्ष्मी और भगवान नारायण की कृपा बनी रहेगी।
श्री यंत्र से मिलेगा मां लक्ष्मी का आशीर्वाद
अक्षय तृतीया अर्थात आखातीज पर अगर आप महंगाई के चलते गोल्ड न खरीद पाएं तो यहां आपको जरा भी निराश होने की कोई आवश्यकता नहीं हैं। इस दिन आप अपने घर में मां लक्ष्मी की कृपा बरसाने वाले श्री यंत्र को अपने घर लेकर आएं और इस महा यंत्र की विधि-विधान से स्थापना कराकर नियमित श्रीयंत्र की पूजा और श्रीसूक्त का पाठ कराना चाहिए। हिंदू मान्यता के मुताबिक ऐसा करने पर मनुष्य के घर में हमेशा धन-धान्य का भंडार भरा रहता है।
चरण पादुका से चमकेगी किस्मत
हिंदू सनातन धर्म में ऐसी भी परंपरा हैं कि धन-धान्य में बढ़ोतरी के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा विधि का बेहद ख़ास विधान बताया गया है। ऐसे में इस वर्ष अक्षय तृतीया अर्थात आखातीज पर धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा दृष्टि पाने के लिए उनकी चरण पादुका घर लेकर आएं और उसे विधि-विधान से स्थापित करके नियमित उसकी पूजा करें। धन की देवी मां लक्ष्मी जी की चरण पादुका की पूजा करने से आपकी किस्मत जल्द ही चमक उठेगी, एवं मां आपके घर में धन के भंडार भर देगी।
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है। स्वतंत्र समय इसकी पुष्टि नहीं करता हैं। )