The Hundred में 4 IPL टीम मालिकों की एंट्री, “रणनीतिक साझेदार” के रूप में पुष्टि की गई

The Hundred: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बुधवार को चार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम मालिकों को ‘द हंड्रेड’ लीग की टीमों के लिए “रणनीतिक साझेदार” के रूप में पुष्टि की। ये साझेदार 1 अक्टूबर 2025 से अपने-अपने फ्रेंचाइजियों के संचालन की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।

इन चार भारतीय समूहों में शामिल हैं – जीएमआर ग्रुप (GMR), सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड (Sun TV), आरपीएसजी ग्रुप (RPSG), और रिलायंस ग्रुप (Reliance)। ECB के अनुसार, इन साझेदारियों के माध्यम से क्रिकेट के संपूर्ण विकास के लिए सैकड़ों मिलियन पाउंड की आर्थिक सहायता उपलब्ध होगी।

कौन-कौन से IPL मालिक किस The Hundred टीम से जुड़ रहे हैं?

  • आरपीएसजी ग्रुप (Lucknow Super Giants के मालिक) को Manchester Originals टीम में 70% हिस्सेदारी दी गई है।

  • सन टीवी नेटवर्क लिमिटेड (Sunrisers Hyderabad के मालिक) को Northern Superchargers का 100% स्वामित्व प्राप्त हुआ है।

  • जीएमआर ग्रुप (Delhi Capitals के सह-मालिक) को Southern Brave टीम में 49% हिस्सेदारी दी गई है।

  • रिलायंस ग्रुप (Mumbai Indians के मालिक) को Oval Invincibles में 49% हिस्सेदारी दी गई है, जो भविष्य में औपचारिक रूप से पूरी होगी।

इनके अलावा अन्य अंतरराष्ट्रीय निवेशकों में Tech Titans, Knighthead Capital, Washington Freedom, Cain International और Ares Management जैसे नाम भी शामिल हैं, जिनके सौदे भी लगभग पूर्ण हो चुके हैं।

ECB ने The Hundred पर क्यों उठाया यह कदम?

ECB के अनुसार, यह पहल ‘द हंड्रेड’ को एक वैश्विक स्तर की फ्रेंचाइज़ प्रतियोगिता बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। बोर्ड का कहना है कि यह ब्रिटेन का पहला ऐसा खेल टूर्नामेंट है जिसमें इतनी बड़ी फ्रेंचाइज़ साझेदारियां हुई हैं। इससे न सिर्फ लीग को नई ऊर्जा मिलेगी, बल्कि मीडिया, टेक्नोलॉजी और फाइनेंस क्षेत्रों की विश्वस्तरीय विशेषज्ञता भी इसमें शामिल होगी।

The Hundred: आर्थिक लाभ और स्थानीय क्रिकेट को सहयोग

ECB के मुताबिक, कुल निवेश से 500 मिलियन पाउंड से अधिक की राशि इंग्लैंड और वेल्स के क्रिकेट इकोसिस्टम में जाएगी। इसमें से 50 मिलियन पाउंड विशेष रूप से ग्रासरूट क्रिकेट के लिए समर्पित होंगे, ताकि जमीनी स्तर पर खेल का विस्तार और विकास सुनिश्चित किया जा सके।

शेष राशि प्रोफेशनल काउंटी क्लबों के बीच वितरित की जाएगी, जिससे संपूर्ण ढांचे को मजबूती मिलेगी।

ECB की पूर्ण स्वामित्व की स्थिति बरकरार

महत्वपूर्ण बात यह है कि इन निवेशों और साझेदारियों के बावजूद, ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट का पूर्ण स्वामित्व ECB के पास ही रहेगा। यह सुनिश्चित करता है कि टूर्नामेंट की संरचना और मूल उद्देश्य में कोई समझौता न हो।

The Hundred: ECB चेयरमैन का बयान

ECB के चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन ने कहा, “इस प्रक्रिया के दौरान वैश्विक स्तर पर जिस तरह की रुचि देखी गई है, वह इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट की अपार संभावनाओं को दर्शाती है।”