ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक श्रृंखला अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। सीरीज का पांचवां और निर्णायक टेस्ट 31 जुलाई, गुरुवार से लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा। दोनों टीमें फिलहाल 2-2 की बराबरी पर हैं, जिससे यह मुकाबला सीरीज विजेता तय करने वाला निर्णायक टेस्ट बन गया है। इंग्लैंड को घर में सीरीज जीतने का सुनहरा मौका मिला है, वहीं भारत को हार से बचने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा।
ENG vs IND: ऋषभ पंत बाहर, जुरेल को मिलेगा मौका
भारत को इस मुकाबले से पहले एक बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट में पैर की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन सबसे अधिक संभावना ध्रुव जुरेल के अंतिम एकादश में शामिल होने की है।
ENG vs IND: बुमराह की फिटनेस पर सवाल, अर्शदीप को मौका?
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर अभी संशय बना हुआ है। उनके कार्यभार को देखते हुए टीम प्रबंधन उन्हें आराम दे सकता है। इस स्थिति में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह के टेस्ट पदार्पण की संभावना बढ़ गई है। कप्तान शुभमन गिल ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
“अर्शदीप सिंह को तैयार रहने को कहा गया है। हम अंतिम निर्णय पिच देखने के बाद शाम तक लेंगे।”
ENG vs IND: तेज़ गेंदबाज़ी में और भी विकल्प
अगर बुमराह को आराम दिया जाता है, तो भारत के पास अर्शदीप के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और अकश दीप जैसे अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। पिछला टेस्ट खेलने वाले अंशुल कम्बोज को प्रदर्शन के आधार पर बाहर किया जा सकता है।
इंग्लैंड को भी झटके
इंग्लैंड टीम को भी इस निर्णायक मुकाबले से पहले झटके लगे हैं। कप्तान बेन स्टोक्स कंधे की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर, और ब्रायडन कार्स भी अनुपलब्ध रहेंगे। इनकी जगह टीम में जेकब बाथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिनसन, और जॉश टंग को शामिल किया गया है।
ENG vs IND: भारत की संभावित एकादश (Predicted India XI):
-
यशस्वी जायसवाल
-
केएल राहुल (विकेटकीपर)
-
साई सुदर्शन
-
शुभमन गिल (कप्तान)
-
ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
-
रवींद्र जडेजा
-
शार्दुल ठाकुर
-
वॉशिंगटन सुंदर
-
अर्शदीप सिंह
-
मोहम्मद सिराज
-
अकश दीप / प्रसिद्ध कृष्णा