CM यादव ने अनूपपुर कलेक्टर को लगाई फटकार, लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी

भोपाल से बड़ी प्रशासनिक खबर सामने आई है। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन बैठक के दौरान सख्त तेवर दिखाए। बैठक के बीच अनूपपुर कलेक्टर किसी अन्य चर्चा में व्यस्त थे, जिसे देख मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक रूप से उन्हें फटकार लगाई।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कलेक्टरों और अधिकारियों को चेताया कि जनकल्याणकारी योजनाओं पर जनता का अधिकार है। साथ ही उसका लाभ समय पर मिलना चाहिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक शिथिलता पर गहरी नाराज़गी जताई और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि अब काम में कोताही को गंभीरता से लिया जाएगा। ढिलाई नहीं, जवाबदेही की ज़रूरत है