देश की सबसे नंबर -1 क्लीन सिटी को एक और बड़ी सौगात मिली है। आज गुरूवार को शहर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 20 नए सिटी बस स्टॉप की शुरूआत की गई है। खास बात ये है कि इन बस स्टॉप पर यात्री इमरजेंसी नंबरों और बसों के रूट के साथ-साथ उनके आने-जाने की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही मोबाइल भी चार्ज कर सकेंगे।
फिल्हाल ये बस स्टॉप इंदौर में केवल 20 जगह बनकर तैयार है। आने वाले समय में ये पूरे शहर में बनने की योजना है। इंदौर नगर निगम ने शहर को स्मार्ट बनाने की दिशा में ये एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर आधुनिक और डिजिटल सुविधाओं से युक्त स्मार्ट सिटी बस स्टॉप का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन-अर्चन कर बस स्टॉप का विधिवत शुभारंभ किया। समारोह में नगर निगम के अधिकारी, पार्षद और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे।
ये बस स्टॉप इंदौर के उन कई डिजिटल बस स्टॉप्स में से एक है, जिन्हें स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया जा रहा है। इन बस स्टॉप्स में कई अत्याधुनिक सुविधाएं दी जा रही हैं, जिनमें सबसे प्रमुख है — बस की लाइव लोकेशन की जानकारी। यहां डिजिटल स्क्रीन के जरिए यात्रियों को ये जानकारी मिलेगी कि अगली बस कितनी देर में आने वाली है। इससे यात्रियों को अनावश्यक प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।
बस स्टॉप की डिजाइन को भी मॉडर्न और एर्गोनॉमिक बनाया गया है, जिससे बैठने की जगह आरामदायक हो और बारिश या धूप से यात्रियों को सुरक्षा मिले सके। लोकार्पण के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि – “इंदौर को स्मार्ट बनाने की दिशा में नगर निगम लगातार प्रयासरत है। शहर में 15 से अधिक ऐसे हाईटेक बस स्टॉप तैयार किए जा रहे हैं। साथ ही भविष्य में इनकी संख्या 200 तक बढ़ाई जाएगी।”