31 जुलाई 2025 : इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराने की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी सिलसिले में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बेशकीमती शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

दरअसल, कलेक्टर आशीष सिंह को सूचना मिली थी कि तहसील जूनी इंदौर के ग्राम भानगढ़ में भूमि खसरा क्रमांक 59 रकबा 1.307 हेक्टेयर, जो कि श्रीराम शासकीय मंदिर के नाम पर दर्ज है। इस भूमि पर अवैध अतिक्रमण हुआ है। इसके बाद कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा जाँच के निर्देश दिए गए।
निर्देश के पालन में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जूनी इंदौर प्रदीप सोनी और तहसीलदार जूनी इंदौर श्रीमती प्रीति भिसे द्वारा जाँच की गई। जाँच के बाद श्रीराम शासकीय मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण पाया जाने से आज अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जूनी इंदौर प्रदीप सोनी के निर्देशन में तहसीलदार जूनी इंदौर श्रीमती प्रीति भिसे सहित नगर निगम एवं राजस्व के अमले द्वारा ग्राम भानगढ़ स्थित भूमि खसरा क्रमांक 59 रकबा 1.307 हेक्टेयर से अतिक्रमण हटाया गया।

अतिक्रमण मुक्त करायी गई भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग 25 करोड़ रुपये है। उक्त बेशकीमती शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर शासन हित में भूमि का कब्जा लिया गया। शासकीय भूमि को संरक्षित किया जाकर, भूमि पर तार फेंसिंग कर भूमि श्रीराम शासकीय मंदिर होने संबंधी सूचना बोर्ड लगाया गया।