निर्भय नारायण सिंह की पहल सफल, बलिया से तीन धामों को जोड़ेगी बेगमपुरा

निर्भय नारायण सिंह : अब बलिया के लोगों को जम्मू जाने के लिए बनारस या लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। दुधैला निवासी और रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह की कोशिशें रंग लाई हैं। उम्मीद है कि रेलवे मंत्रालय इसका नोटिफिकेशन अगले हफ्ते तक जारी कर देगा। पहले यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर 12:30 बजे चलती थी, अब यह बलिया से सुबह 10 बजे चलेगी। वापसी में यह ट्रेन जम्मू से चलकर वाराणसी दोपहर 12:40 बजे और बलिया 3:20 बजे पहुंचेगी। इस सुविधा से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं, सैनिकों और उनके परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।

साबरमती ट्रेन के रूट में बड़ा बदलाव, अब छपरा-बलिया से अहमदाबाद का सीधा सफर

अब साबरमती ट्रेन का रूट बढ़ा दिया गया है। पहले यह ट्रेन वाराणसी से अहमदाबाद और अहमदाबाद से वाराणसी चलती थी। अब यह ट्रेन छपरा से शुरू होकर बलिया और वाराणसी होते हुए अहमदाबाद तक जाएगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन अहमदाबाद से चलकर वाराणसी और बलिया होते हुए छपरा पहुंचेगी। ट्रेन सुबह 10:15 बजे छपरा से चलेगी और दोपहर 1:55 बजे वाराणसी पहुंचेगी, इसके बाद अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। वापसी के दौरान, ट्रेन सुबह 10:20 बजे वाराणसी से चलकर दोपहर 1:50 बजे बलिया होते हुए छपरा पहुंचेगी। इससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

बलिया को नई ट्रेनों का तोहफा: नौकरी, व्यापार, दर्शन और इलाज के सफर होंगे आसान

इस नई ट्रेन सेवा से गुजरात में नौकरी या व्यापार करने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी। ट्रेन अब अयोध्या, कानपुर और उज्जैन होते हुए जाएगी, जिससे श्रीराम और महाकाल भक्तों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी। हाल ही में बलिया को एक और सौगात मिली है – अब आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से ट्रेन पटना होते हुए बलिया तक चलेगी और वापसी में भी। बलिया से पटना जाने वालों के लिए सुबह 6 बजे ट्रेन होगी और शाम 6 बजे पटना से लौटेगी। इससे छात्रों, मरीजों और व्यापारियों को बेहद सुविधा मिलेगी, क्योंकि वे उसी दिन लौट सकते हैं।