राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भरोसा: आगरा को मिल सकती है लॉ यूनिवर्सिटी व आईटी सिटी

आनंदीबेन पटेल : आगरा को जल्द ही विधि विश्वविद्यालय और आईटी सिटी के रूप में विकसित करने की सौगात मिल सकती है। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की मांग पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है। 77वें स्थापना दिवस पर उन्होंने चैंबर के प्रयासों की सराहना की। मंच पर विधि विश्वविद्यालय, फिल्म और मीडिया सेंटर बनाने और यमुना की सफाई (डिसिल्टिंग) की मांग रखी गई। राज्यपाल ने कहा, वह इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगी।

रोजगार, उद्यम और पर्यटन को बढ़ावा देने वाले प्रस्ताव, स्थानीय लोगों को होंगे कई फायदे

संजय गोयल ने बताया कि चैंबर की स्थापना वर्ष 1949 में सात लोगों द्वारा की गई थी और तब से यह संगठन लगातार शहर के विकास में योगदान दे रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि शहर में विधि विश्वविद्यालय, आईटी सिटी, फिल्म-मीडिया सेंटर स्थापित हो जाएं और यमुना की सफाई (डिसिल्टिंग) कराई जाए, तो इससे यहां रोजगार, व्यापार और पर्यटन के अवसर काफी बढ़ सकते हैं। कारोबार और पर्यटन में अच्छा इज़ाफा हो सकता है। विधि शिक्षा, आईटी कंपनियों, फिल्म निर्माण और जल परिवहन के माध्यम से युवाओं को नौकरी मिलेगी और शहर का समग्र विकास होगा।

पुस्तकों के लिए शर्त: पहले वैक्सीन लगवाओ

राज्यपाल ने कहा कि जब चैंबर के लोग उन्हें कार्यक्रम में बुलाने आए, तो उन्होंने मजाक में कहा कि वह फ्री में नहीं आएंगी, क्योंकि वह अहमदाबाद से हैं। उन्होंने शर्त रखी कि अगर जरूरतमंदों के लिए पुस्तकालय में किताबें दी जाएं और बेटियों को एंटी सर्वाइकल वैक्सीन लगवाई जाए, तभी आएंगी। इस पर किताबें दी गईं और 50 बेटियों को वैक्सीन लगवाने का वादा किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल की मौजूदगी में 10 बच्चियों को वैक्सीन भी लगाई गई।

सेवा और योगदान के लिए अतुल गुप्ता को विशेष सम्मान, जानिए कौन-कौन रहा मौजूद

अतुल गुप्ता को समारोह में दो बार अध्यक्ष और तीन बार कोषाध्यक्ष रहने के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिला। वह फाउंड्री नगर उद्योग संघ के अध्यक्ष भी हैं और उन्होंने इंजीनियरिंग कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन की स्थापना भी की। चैंबर के पूर्व अध्यक्ष केके पालीवाल, एसएस गोयल, अमरनाथ कौशल, राजकुमार अग्रवाल और प्रदीप कुमार वार्ष्णेय को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी, भाजपा अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।