Rasha Thadani-Ibrahim Khan: इंडिया कुट्योर वीक 2025 का माहौल तब और खास हो गया जब रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने मशहूर डिजाइनर JJ वलाया के लिए शोस्टॉपर बनकर रैंप पर वॉक किया। दोनों ने ऐसी ग्रेस और चार्म के साथ वॉक किया कि हर किसी की नजरें उन्हीं पर टिक गईं।
इस बार JJ वलाया ने अपने कलेक्शन East को पेश किया, जो पश्चिमी दुनिया की उस कल्पना पर आधारित था कि वो पूर्व यानी एशिया को कैसे देखती थी। उनका ये डिज़ाइन कलेक्शन Far East, Balkans और भारत से प्रेरित था और इसमें सिल्क, वेलवेट, ऑर्गेन्जा और ब्रोकेड जैसे शाही फैब्रिक्स का इस्तेमाल किया गया।
View this post on Instagram
रैंप पर छाया स्टार किड्स का जलवा
राशा थडानी इस शो में किसी जादुई राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं इब्राहिम अली खान एकदम बॉलीवुड के प्रिंस चार्मिंग जैसे नजर आए। दोनों की केमिस्ट्री और रैंप पर आत्मविश्वास ने इस शो को और भी यादगार बना दिया।
राशा ने कही दिल छू लेने वाली बात
इवेंट के बाद राशा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘2025 मेरे लिए पहली बारों से भरा साल रहा है। बचपन से मैंने अपनी मां को JJ वलाया के डिजाइन पहनते देखा है। आज खुद उनके लिए रैंप वॉक करना मेरे लिए एक सपना पूरा होने जैसा है।’
JJ वलाया भी हुए भावुक
डिजाइनर JJ वलाया ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं रवीना के साथ लंबे समय से काम करता आ रहा हूं। अब उनकी बेटी राशा के साथ काम करना मेरे लिए एक खास अनुभव है। एक ही परिवार की दो पीढ़ियों के साथ काम करना बेहद खास होता है।’