Potato Juice Benefits: हमारे किचन में रखी एक आम सब्ज़ी न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि आपकी खूबसूरती निखारने में भी कमाल का असर दिखा सकती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं आलू (Potato) की। आलू का रस चेहरे पर लगाने से स्किन को कई जबरदस्त फायदे मिलते हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
1. दाग-धब्बे होंगे हल्के
अगर आपके चेहरे पर मुंहासों के दाग, पिग्मेंटेशन या झाइयां हैं, तो आलू का रस एक नैचुरल उपाय बन सकता है। इसमें मौजूद ब्लीचिंग गुण स्किन को हल्का करने में मदद करते हैं और दाग-धब्बों को धीरे-धीरे कम करते हैं।
2. झुर्रियों को कहें बाय-बाय
आलू में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। इससे उम्र बढ़ने के लक्षण, जैसे झुर्रियां और फाइन लाइन्स, कम होने लगती हैं और स्किन यंग दिखती है।
3. सनबर्न में देता है राहत
गर्मी और तेज धूप में स्किन जल जाती है? तो ठंडे आलू का रस या उसका स्लाइस लेकर जले हुए हिस्से पर लगाएं। इससे स्किन को ठंडक मिलती है और सनबर्न से राहत मिलती है।
4. ग्लोइंग स्किन का नैचुरल सीक्रेट
आलू का रस स्किन को अंदर से हाइड्रेट करता है और त्वचा की रंगत को निखारता है। इसका नियमित इस्तेमाल चेहरे को नेचुरल ग्लो देने में मदद करता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
एक कच्चे आलू को छीलकर कद्दूकस करें और उसका रस निकालें।
कॉटन की मदद से इसे साफ चेहरे पर लगाएं।
10-15 मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से धो लें।
हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करें।