Weddings Destination: आजकल कपल्स बड़ी और भीड़-भाड़ वाली शादियों की जगह छोटी, खास और यादगार वेडिंग्स को तवज्जो दे रहे हैं। पहाड़ों की गोद हो, समंदर की लहरें या रॉयल पैलेस भारत में ऐसी कई जगहें हैं जहां आप अपने करीबियों के साथ शादी को जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल बना सकते हैं। हम आपके लिए लाए हैं भारत के 5 सबसे खूबसूरत और रोमांटिक वेडिंग रिजॉर्ट्स, जहां शादी करना हर किसी का सपना होता है।
1. मेफेयर स्प्रिंग वैली रिजॉर्ट, गुवाहाटी
हरियाली और पहाड़ों के बीच बसा यह रिज़ॉर्ट गुवाहाटी से सिर्फ 20 मिनट दूर है। यहां इनडोर और आउटडोर दोनों तरह की छोटी शादियों के लिए बेहतरीन सेटअप है। पूलसाइड मेहंदी, ओपन-एयर मंडप और रिलैक्सिंग स्पा इसे खास बनाते हैं।
2. डेला रिजॉर्ट्स, लोनावला
मुंबई और पुणे के बीच बसा यह लग्जरी रिजॉर्ट मॉडर्न आर्किटेक्चर और खूबसूरत सेटिंग्स के लिए फेमस है। डिजाइनर डेकोर और शानदार पार्टीज के लिए एकदम सही।
परफेक्ट फॉर: हिल स्टेशन में स्टाइलिश और ग्लैमरस शादी।
3. लीला कोवलम, केरल
समंदर के किनारे बसा यह रिजॉर्ट क्लिफ व्यू, गार्डन और सनसेट के लिए जाना जाता है। छोटी सी बीच वेडिंग का सपना यहां पूरा हो सकता है।
परफेक्ट फॉर: सनसेट वेडिंग, केरल स्टाइल फूड और सी-व्यू मंडप।
4. आईटीसी राजपूताना, जयपुर
राजस्थानी हवेली जैसा लुक, ओपन कोर्टयार्ड और शानदार हॉल यह रिजॉर्ट रॉयल फील देता है। जयपुर एयरपोर्ट से नजदीक, फैमिली वेडिंग्स के लिए बेस्ट।
परफेक्ट फॉर: क्लासिक इंडियन रॉयल वेडिंग।
5. जहान नुमा पैलेस, भोपाल
इतिहास और रॉयल्टी का परफेक्ट मेल। व्हाइट कॉलोनेड्स, गार्डन सेरेमनी और टेस्टी फूड इसे खास बनाते हैं।