Gond Katira Beauty Tips: गर्मी का मौसम यानी पसीना, धूप और स्किन की जलन! ऐसे में अगर आपकी स्किन बेजान, ड्राई और चिपचिपी लगने लगी है, तो अब वक्त है गोंद कतीरा को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल करने का। जी हां, गोंद कतीरा सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं, बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद कूलिंग और हाइड्रेटिंग गुण गर्मियों में स्किन को ठंडक पहुंचाते हैं, सनबर्न से राहत देते हैं और स्किन को बनाते हैं हेल्दी और ग्लोइंग।
गुलाब जल और शहद के साथ गोंद कतीरा पैक
गोंद कतीरा को रातभर गुलाब जल या सादे पानी में भिगो दें। सुबह जब ये फूल जाए, तो उसमें 1 चम्मच शहद मिला लें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है। ये पैक स्किन की ड्राइनेस दूर कर चेहरे को देता है ताजगी और नमी।
मुल्तानी मिट्टी में मिलाएं गोंद कतीरा
ऑयली स्किन वालों के लिए ये पैक बेस्ट है। 1 चम्मच भीगा हुआ गोंद कतीरा लें और उसमें मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे पूरे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें। ये पैक स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है, पोर्स को क्लीन करता है और स्किन को रिफ्रेश करता है।
ऐलोवेरा और गोंद कतीरा का कूलिंग मसाज
बराबर मात्रा में भीगा हुआ गोंद कतीरा और ऐलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। फिर पानी से धो लें। ये मिश्रण गर्मियों में स्किन को ठंडक देने के साथ-साथ सनबर्न और जलन से भी राहत देता है।