Slogan Written Behind Vehicle: भारत में ट्रक के पीछे लिखे गए स्लोगन, शायरी और चुटीले डायलॉग्स हमेशा लोगों का ध्यान खींचते हैं। हाईवे पर दौड़ते इन ट्रकों की अपनी एक अलग ही स्टाइल होती है। ‘हॉर्न ओके प्लीज’, ‘मेरा भारत महान’ जैसे वाक्य तो आम हैं, लेकिन कुछ ड्राइवर्स अपनी बात इतने मजेदार अंदाज़ में कहते हैं कि देखने वाले हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं।
इसी तरह का एक नया वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक युवक ने सरकारी नौकरी न मिलने का दर्द अपने ट्रक के पीछे कुछ खास अंदाज में जाहिर किया है।
View this post on Instagram
क्या लिखा है ट्रक के पीछे?
इस ट्रक के पीछे लिखा है, ‘सरकारी नौकरी नहीं मिली, इसलिए सब्जी बेचनी शुरू कर दी’ बस क्या था, ये लाइन लोगों को इतनी पसंद आई कि हर कोई इसे शेयर करने लगा। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती!
मालिक ने दिया तगड़ा जवाब
ट्रक के ड्राइवर ने गाड़ी के टायर पर एक और पटी लगाई है, जिसमें लिखा है, ‘अपने ही गद्दार निकले!’ यह लाइन इशारों में उन लोगों के लिए लगाई गई है जिन्होंने शायद मुश्किल वक्त में साथ नहीं दिया। वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं और कमेंट्स की भरमार है। कोई कह रहा है ‘क्या जुगाड़ है!’, तो कोई लिख रहा है ‘ये है असली जोश और जज्बा’।
जहां आजकल के युवा सरकारी नौकरी के पीछे भागते हैं और असफल होने पर हार मान लेते हैं, वहीं इस शख्स ने हार मानने की बजाय खुद का बिजनेस शुरू किया। और अपनी कहानी भी ऐसे अंदाज में सुनाई कि पूरा देश उसकी सोच का फैन हो गया।