CBSE ने जारी किया नोटिस, जल्द शुरू होंगे 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के रजिस्ट्रेशन

हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी (CBSE) ने  कक्षा 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले छात्रों की लिस्ट को लेकर सभी संबंद्ध स्कूलों को एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है।

कक्षा 9 वीं और 11वीं के छात्रों के लिए ये एक बड़ी अपडेट है। इसके लिए CBSE ने  कुछ निर्देश दिये है, जिनका पालन सभी स्कूलो और छात्रों को करना होगा। दरअसल, क्लास 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड एग्जाम 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस जल्द ही शुरू होगी। जिसमें 9 वीं और 10 वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का पंजीकरण होगा और स्कूल LOC जमा करेंगे।

हालाकि इस प्रोसेस के लिए कोई भी तारीख सीबीएसई ने अभी तक घोषित नहीं की है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि छात्रो का पर्सनल डेटा और प्रस्तावित विषयों की जानकारी सही ढंग से जमा हो। साथ ही सेशन 2025-26 में रजिस्ट्रेशन के लिए एपीएएआर आईडी जरूरी होगी।

बता दें कि अगले साल सीबीएसई तीन परीक्षाओं का आयोजन करेगा। फरवरी या मार्च 2026 में कक्षा 10 वीं और 12 वीं की मुख्य परीक्षाएं आयोजित होगी। इसमें सभी स्टूडेंट्स को शामिल होना होगा। कक्षा दसवीं के लिए दूसरी परीक्षा मई 2026 आयोजित की जाएगी। वहीं इसके बाद कक्षा 12वीं के लिए पूरक परीक्षा का आयोजन जुलाई 2026 में होगा। इसमें उन उम्मीदवारों को शामिल होने की अनुमति होगी, जिन्हें कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है या ऐसे कैंडिडेट जो अपने परफॉर्मेंस को सुधारना चाहते हैं।

इसलिए सीबीएसई ने सभी स्कूलों को आवेदन जमा करने से पहले छात्रों के विवरण की सटीकता से जांच करने की सलाह दी है। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि स्कूलों द्वारा भरा गया गलत विषय कोड/सबजेक्ट प्रस्तुत करने के बाद सुधार की मांग की जाती है और अपेक्षित समय सीमा के भीतर LOC प्रस्तुत करने में कई स्कूल विफल हो जाते है।