National Award: 1 अगस्त 2025 को भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक, 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई। इस साल बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान और उभरते सितारे विक्रांत मैसी ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड साझा किया, जबकि रानी मुखर्जी ने अपनी शानदार अदाकारी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया। यह पुरस्कार 2023 में रिलीज हुई फिल्मों के लिए दिए गए हैं।
National Award: शाहरुख खान और विक्रांत मैसी बेस्ट एक्टर की जोड़ी
35 साल के शानदार करियर में पहली बार शाहरुख खान को National Award अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उनकी एक्शन से भरपूर फिल्म ‘जवान’ में दमदार अभिनय ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि जूरी को भी प्रभावित किया। इस फिल्म में शाहरुख ने एक सैनिक और समाज सुधारक की दोहरी भूमिका निभाई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही।
वहीं, विक्रांत मैसी ने अपनी प्रेरणादायक फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीता। इस फिल्म में उन्होंने एक साधारण युवक की यूपीएससी यात्रा को इतनी संवेदनशीलता और गहराई से पेश किया कि दर्शकों और समीक्षकों ने उनकी तारीफों के पुल बांधे। यह विक्रांत का भी पहला नेशनल अवॉर्ड है, जो उनकी मेहनत और प्रतिभा का प्रमाण है।
रानी मुखर्जी: बेस्ट एक्ट्रेस का ताज
रानी मुखर्जी ने फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में एक मां की भावनात्मक और सशक्त कहानी को पर्दे पर जीवंत कर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया। यह उनका पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है, जो उनके लंबे और प्रभावशाली करियर में एक मील का पत्थर है। रानी की यह फिल्म एक भारतीय मां की नॉर्वे में अपने बच्चों की कस्टडी के लिए कानूनी लड़ाई पर आधारित थी, जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया।
अन्य प्रमुख विजेता
71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कई अन्य उल्लेखनीय कलाकारों और फिल्मों को भी सम्मानित किया गया। यहां प्रमुख विजेताओं की सूची दी गई है:
- बेस्ट डायरेक्टर: सुदीप्तो सेन (‘द केरल स्टोरी’)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: विजयराघवन (‘पूकल्लम’)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: जानकी बोदीवाला (‘वश’) और उर्वशी (‘उललाक्कू’)
- बेस्ट हिंदी फिल्म: ‘कटहल’
- बेस्ट मराठी फिल्म: ‘श्यामची आई’
- बेस्ट तेलुगु फिल्म: ‘भगवंत केसरी’
- बेस्ट तमिल फिल्म: ‘पार्किंग’
- बेस्ट पंजाबी फिल्म: ‘गोद्दे गोद्दे चा’
- बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: ‘द केरल स्टोरी’
- बेस्ट डायलॉग राइटर: दीपक किंगरानी (‘सिर्फ एक बंदा काफी है’)
- बेस्ट सिंगर: शिल्पा राव