अश्लील वीडियो बनाकर social media पर वायरल करने की धमकी देकर लोगो से रूपये ऐंठने वाले अंत्तर्राज्यीय मेवाती गैंग के 02 सक्रिय सदस्य को पन्ना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
मामले में आरोपियों के कब्जे से 02 मोबाइल, 01 ए.टी.एम. कार्ड, 01 लैपटॉप एवं 15 हजार नगदी जब्त
पवन पाठक/पन्ना – दिनांक 10/12/22 को फरियादी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में शिकायत की गई की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे मोबाइल पर वीडियो कॉल किया गया । वीडियो कॉल में एक अनजान लडकी दिखी जो स्वयं अश्लील हरकतें कर रही थी । कुछ समय बाद अज्ञात नम्बर से मेरे मोबाइल में वीडियो कॉलिंग के दौरान का वीडियो भेजा जाकर मुझसे बोला गया कि जल्दी से तुम दिये गये अकाउन्ट नम्बर में पैसा डालो नही तो उक्त वीडियो को social media में वायरल करके तुम्हें बदनाम कर देगें साथ ही तुम्हारे विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करवाई जायेगी । अज्ञानतावश मैनें दिये गये बैंक खाता नम्बर में पैसा डाल दिया इसके बाद लगातार अज्ञात नम्बरो से मुझे कहीं सी.आई.डी. अधिकारी बनकर कही social media अधिकारी बनकर लगातार अलग-अलग बैंक खातो में ब्लैकमेल करके कुल 11 लाख रुपए डलवा लिए गए हैं । फरियादी की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा तत्काल पुलिस सायबर सेल टीम को अज्ञात आरोपियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित करने हेतु आदेशित किया गया ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक व्ही.के. अहिरवार एवं थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी के नेतृत्व पुलिस टीम गठित की जाकर उचित कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशानुसार मामले में थाना गुनौर में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धोखाधडी का अप.क्र. 14/23 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया है । पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा मामले में अंत्तर्राज्यीय मेवाती गैंग के 02 सक्रिय संदेही व्यक्तियों को पहाड़ी भरतपुर राजस्थान से पुलिस के हमराह गुनौर थाना पन्ना लाया जाकर पूँछताछ की गई जिन्होनें पूँछताछ पर बताया कि हम लोग महीने के हिसाब से मुस्तफा इन्टरप्राइजेज पहाड़ी भरतपुर राजस्थान में काम करते हैं । वहाँ पर तीन अन्य लोग ई-मित्र (कियोस्क बैंक) संचालित करते हैं । जो लोगो से वीडीयो कॉल पर लडकी बनकर अश्लील वीडियो वायरल करने एवं कानूनी कार्यवाही करवाये जाने को बोलकर अलग-अलग मोबइल नम्बरों से पुलिस अधिकारी एवं सोशल मीडिया अधिकारी बनकर जालसाजी कर लोगो से पैसा अलग-अलग बैंक खातो में डलवाते हैं और हम लोग वह पैसा उन बैंक खातो से निकाल कर लाते हैं उसमें से ज्यादातर पैसा वो तीनो लोग आपस में बाँट लेते है एवं थोड़ा पैसा हमें भी दे देते हैं ।
उक्त व्यक्तियों द्वारा हमें 01 ए.टी.एम. कार्ड और 02 मोबाइल भी इस्तेमाल करने हेतु दिये थे जो हमारे पास है । जालसाजी में हिस्से में मिले रूपयों का हिसाब हम लोगो के पास नही है । पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियों के कब्जे से 01 ए.टी.एम. कार्ड, 02 मोबाइल, 15 हजार रूपये नगद एवं आरोपियों द्वारा संचालित मुस्तफा इंटरप्राइजेज (किसोस्क शाखा) से मिले 01 लैपटॉप मय चार्जर के , 01 रजिस्टर, 03 अन्य मोबाईल, 01 बायोमैट्रिक डिवाईस, एवं 03 सिम कार्ड को जप्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
मामले में 03 संदेही व्यक्ति फरार है जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है । जल्द ही पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा । उक्त आरोपियों के द्वारा देश के अलग- अलग राज्यों मे जालसाजी कर अपराध किए गए है, आरोपियों के द्वारा 01 माह मे फरियादी के द्वारा जिन खातों मे पैसा डलवाए गए है, उक्त 06 खातों मे करीब 90 लाख रूपए जमा हुए है मामले मे पुलिस की विवेचना जारी है फरार आरोपियों की गिरफ्तारी उपरान्त पन्ना जिले के अलावा अन्य प्रान्तों में कायम हुये मामलो के खुलासा होने की प्रबल संभावना है ।
सराहनीय योगदान – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक व्ही.के. अहिरवार, सउनि विक्रम सिंह (थाना कोतवाली पन्ना), शिवराम नायक, पुलिस सायबर सेल टीम से प्र.आर. नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आर. आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं गठित पुलिस टीम से प्र.आर. आईमात सेन, सतेन्द्र बागरी एवं मनीष कश्यप का सराहनीय योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।