Navneet Rana Video: कभी क्रिकेट बैट, कभी ढोल, तो कभी ट्रैक्टर चलाकर चर्चा में रहने वाली अमरावती की पूर्व सांसद नवनीत राणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह है उनका श्रीदेवी स्टाइल में किया गया शानदार डांस, जो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में नवनीत राणा ने पिंक पंजाबी सूट और हाथ में सफेद छतरी लेकर बॉलीवुड की दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी के आइकॉनिक गाने ‘किसी के हाथ ना आएगी ये लड़की’ पर डांस किया है। ये गाना 1989 की फिल्म चालबाज का है और नवनीत ने इसमें श्रीदेवी जैसे एक्सप्रेशंस और मूव्स कॉपी करने की पूरी कोशिश की है।
भाजपा नेता व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने बारिश में किया जबरदस्त डांस #NavneetRana #viralvideo #FormerMP #hindisong #raindance #BJP pic.twitter.com/JxaTOOh10i
— Dinesh (@imdineshdubey) July 30, 2025
लोगों ने की तारीफ
वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। कुछ लोग उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं। हालांकि, एक बात तय है नवनीत का ये ग्लॅमरस और हटके अंदाज लोगों को जरूर हैरान कर रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो विदेश में शूट हुआ है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
कौन हैं नवनीत राणा?
बता दें, नवनीत राणा पहले फिल्म अभिनेत्री रह चुकी हैं। उन्होंने तेलुगू, हिंदी, पंजाबी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। 2019 में उन्होंने अमरावती से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव जीता था, जबकि 2024 में BJP के टिकट पर चुनाव लड़ा और हार गईं।
कौन हैं पति?
उनके पति रवि राणा भी एक राजनीतिक नेता हैं और ‘युवा स्वाभिमान पार्टी’ के संस्थापक हैं। खास बात यह है कि नवनीत और रवि राणा ने 3162 जोड़ों के साथ सामूहिक विवाह में शादी की थी।