Video: बाप रे! महिला काटने जा रही थी फूलगोभी, फिर सब्जी पर रेंगता दिखा लंबा जिंदा सांप

Worm In Crocodile Video: बरसात की शुरुआत होते ही जहां मौसम सुहाना हो जाता है, वहीं खतरे भी घर के अंदर तक घुसने लगते हैं। चाय-पकोड़े और गरमा-गरम भाजी का मजा तो सबको आता है, लेकिन क्या हो अगर आपकी थाली में जहर बनकर कोई खतरा छिपा हो?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला ने जब बाजार से लाई गई फूलगोभी काटनी शुरू की, तो अंदर से एक जिंदा सांप निकल आया! जी हां, चमचमाती ताजी फूलगोभी के अंदर छिपा था एक सरपटने वाला मेहमान, जिसने सबके होश उड़ा दिए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sharda Raghav (@sharda.raghav)

महिला ने जब फूलगोभी के पत्ते हटाए, तो उसे थोड़ी सी अजीब सी हलचल महसूस हुई। उत्साह से जब उसने पत्ते पूरी तरह खोले, तो सामने था एक असली सांप, जो फौरन बाहर रेंगने लगा। ये नजारा देखकर घरवालों में दहशत फैल गई। सौभाग्य से सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन इस घटना का वीडियो कैमरे में कैद हो गया और अब लोग हैरानी से इसे शेयर कर रहे हैं।

जानकारों का मानना है कि ये सांप कुकरी प्रजाति (Oligodon arnensis) का हो सकता है, जो आमतौर पर विषैला नहीं होता, लेकिन किसी खाने की चीज़ में इसका पाया जाना बेहद खतरनाक और डरावना है। बारिश के मौसम में सांप और अन्य जीव-जंतु सूखी जगह की तलाश में घरों, बूटों और यहां तक कि सब्जियों में घुस आते हैं। इस घटना ने एक बार फिर ये साफ कर दिया है कि बाजार से लाई गई सब्जियों को साफ करना बेहद जरूरी है।