भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक, 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हाल ही में की गई, और नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘Kathal: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री’ ने बेस्ट हिंदी फिल्म का पुरस्कार अपने नाम किया। इस उपलब्धि ने फिल्म की पूरी टीम, खासकर निर्माता एकता कपूर और गुनीत मोंगा को उत्साह से भर दिया। एकता कपूर ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए भगवान और अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया।
Kathal: एक अनोखी कहानी का जादू
‘Kathal’ एक व्यंग्यात्मक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन यशोवर्धन मिश्रा ने किया है। यह फिल्म एक छोटे शहर में घटित एक अनोखी कहानी प्रस्तुत करती है, जहां एक स्थानीय राजनेता के कीमती कटहल चोरी हो जाते हैं, और एक युवा पुलिस अधिकारी, जिसका किरदार सान्या मल्होत्रा ने बखूबी निभाया है, इस विचित्र मामले को सुलझाने में जुट जाती है। फिल्म सामाजिक मुद्दों जैसे जातिगत भेदभाव, पुलिस व्यवस्था की खामियों, और समाज में गरीबों की अनदेखी जैसे गंभीर विषयों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करती है।
फिल्म की कहानी और इसका प्रस्तुतीकरण दर्शकों और समीक्षकों को समान रूप से प्रभावित करने में सफल रहा। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की जूरी ने इसकी कहानी, अभिनय, और सामाजिक संदेश को खूब सराहा।
Kathal: एकता कपूर की भावुक प्रतिक्रिया
फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने जीत का जश्न मनाते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह खुशखबरी शेयर की और लिखा – ‘थैंक यू, जय माता दी.’ एकता कपूर ने जीत के बाद अपनी खुशी और आभार जताते हुए कहा, ‘मैं इस बड़े सम्मान के लिए ज्यूरी का शुक्रिया अदा करती हूं. हमारे काम और कहानियों की पसंद को पहचान मिलना बेहद सुकून देने वाला है. मैं खुश हूं कि मुझे गुनीत मोंगा, अचिन जैन, बालाजी और नेटफ्लिक्स जैसे शानदार साथी मिले. मैं यह अवॉर्ड अपनी शानदार कास्ट और क्रू के साथ बांटना चाहती हूं, जिन्होंने इस फिल्म को कई तरीकों से संवारने में योगदान दिया.’