‘पति पत्नी और पंगा’ शो का हिस्सा बनने के लिए हिना खान ने की शादी! एक्ट्रेस ने बताया सच

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी की। कपल 13 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इस साल जून 2025 में कपल ने शादी करके सबको हैरान कर दिया था।

इन दिनों कपल ‘पति पत्नी और पंगा’ नाम के एक शो में नजर आ रहे है और दोनो खूब सूर्खियां बटोर रहे है। इन दिनों एक्ट्रेस की शादी को लकेर अफवाहें उड़ रही है, जिसका हाल ही में एक्ट्रेस ने खंडन किया है।

दरअसल, हिना खान की शादी को लेकर खबरें फैल रही है कि उन्होंने टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ का हिस्सा बनने के लिए शादी की। क्योंकि इस शो में शादीशुदा होना अनिवार्य है। अब हाल ही में  एक्ट्रेस ने अपनी शादी से जुड़े सवालों का जवाब दिया है।

एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस हिना ने साफ कहा कि – उन्हें लोग क्या बोल रहे है इससे फर्क नहीं पड़ता है। हिना खान ने कहा कि वो पिछले साल ही शादी करने वाली थी, लेकिन कैंसर होने के बाद उनकी प्राथमिकता बदल गई।

हिना ने कहा कि – उन्होंने और रॉकी ने शो में आने के लिए शादी नहीं की है। जब मेकर्स ने उन्हें शो ऑफर किया तो उन्होंने सवाल किया था कि शादी नहीं हुई है और आपके शो का नाम पति पत्नी और पंगा है। तब मेकर्स ने कपल से कहा था कि अगर वो शो पर सगाई कर लेते है तो भी वो इस शो का हिस्सा बन सकते है। आगे हिना ने कहा कि – शादी का फैसला अचानक लिया गया था। इसका शो से कोई कनेक्शन नहीं है।