बॉलीवुड के ‘भाईजान’ यानी ‘सलमान खान’ के साथ हमेशा साए की तरह साथ रहने वाले उनके बॉडीगार्ड शेरा काफी पॉपुलर है। शेरा कभी फिल्मों में नजर नही आए, लेकिन इन दिनों वे सोशल मीडिया पर बड़े तेजी से वायरल हो रहै है।
पहली बार सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा ने एक्टिंग में धमाकेदार एंट्री की है। दरअसल, शेरा ने इंडियामार्ट के लिए रक्षाबंधन एप के जरिए एक्टिंग में डेब्यु किया है। उनका ये एड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग उनके दमदार अंदाज को काफी पसंद कर रहे है।
इस एड में शेरा मुश्किल में फंसी जरूरतमंद महिलाओं के लिए भाई की भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रहे है। शेरा बारिश में किसी महिला को ऑटोरिक्शा दिलाने में मदद करते है। साथ ही किसी को छेड़छाड़ करने वाले क्लासमेट से बचाते है।
इस वीडियो की शुरूआत में शेरा एक इंस्टामार्ट वाले की स्कूटी पर जल्दी में बैठते हुए कहते नजर आते है, भाई बस 10 मिनट में आया। इसके बाद वो बारिश में ऑटो का इंतजार कर रही एक महिला की मदद करते हुए नजर आते है और कहते है कि मैं शेरा, भाई का बॉडीगार्ड, रक्षा करता हूं इसलिए हर रक्षाबंधन में दोज विदाउट ब्रोज मुझे अपना भाई बना लेती है। इन्होंने अपना भाई बनाया, मैंने ड्यूटी निभाई, आप तो ऑलरेडी भाई-बहन हो, ड्यूटी निभाओ, इंस्टामार्ट से राखी और गिरफ्ट्स मंगाओ बस 10 मिनट में।
बॉडी गार्ड शेरा का ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उन्हें युवराज सिंह और मीका सिंह से कंपेयर कर रहे है। आपको बता दें कि सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। शेरा सन् 1995 से सलमान खान के प्राइवेट बॉडीगार्ड है और सिक्योरिटी हेड के तौर पर तैनात है। शेरा टाइगर सिक्योरिटी नाम की एक फर्म भी चलाते है, जो कि कई सालों से मशहूर हस्तियों को सिक्योरिटी मुहैया करती रही है।